Kairana: जहानपुरा में चोरी की झूठी सूचना पर छूटे पुलिस के पसीने

Haridwar News
प्रोफाइल फोटो

कैराना। गांव जहानपुरा में तीस हजार रुपये की नकदी व जेवरात चोरी होने की सूचना पर पुलिस के पसीने छूट गए। फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एएसपी की जांच में मामला पूरी तरह फर्जी पाया गया। पुलिस ने चोरी की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। Kairana News

ग्रामीण ने डायल-112 पर दी थी 30000 की नकदी व जेवरात चोरी होने की सूचना

शनिवार सुबह क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी अलीशान पुत्र जिंदा ने अपने घर से तीस हजार रुपये की नकदी व जेवरात चोरी होने की सूचना डायल-112 (Dial-112) पर दी, जिस पर क्षेत्र में तैनात पीआरवी-3011 पर कार्यरत पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी करके उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। चोरी की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे तथा मामले की गहन जांच-पड़ताल की। Kairana News

इसके बाद सूचना मिलने पर एएसपी ओपीसिंह भी फोरेंसिक टीम के साथ गांव में पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से अलग-अलग बातचीत की। साथ ही, मामले की गहनता से जांच की। इसी दौरान चोरी हुई रकम तथाकथित पीड़ित के घर में रखी अलमारी से ही बरामद हो गई। इस पर पुलिस ने चोरी की झूठी सूचना देने के आरोप में अलीशान को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। बाद में पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी अलीशान का चालान कर दिया। वहीं, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि शनिवार को गांव जहानपुरा में एक व्यक्ति के घर पर चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी। जांच में चोरी की सूचना पूरी तरह झूठी पाई गई। चोरी की झूठी सूचना देने वाले आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बकाया बिजली बिल जमा करने को कहने पर बकायेदार ने कर दिया जे ई पर हमला