प्राथमिक उपचार के बाद घायल को किया हायर सेंटर रेफर | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में पैदल जा रहा एक व्यक्ति पीछे से आया ट्रैक्टर ऊपर चढऩे से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शख्स को प्राथमिक उपचार के बाद पीलीबंगा से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में घायल व्यक्ति के पिता ने पीलीबंगा पुलिस थाना में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार प्रकाश ओड (70) पुत्र दीवानचन्द निवासी वार्ड 2, गांव लखूवाली पीएस पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 22 नवम्बर की शाम करीब 6.30 बजे उसका पुत्र सुभाष रमाणों की ढाणी के पास मजदूरी कर गणेश बिहार कॉलोनी की ओर जाने वाली सडक़ से पैदल अपने घर जा रहा था। सुभाष जब गणेश बिहार कॉलोनी से करीब 500 मीटर पीछे पहुंचा तो पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति अपने ट्रैक्टर को तेज गति व लापरवाही से चलाकर व ट्रैक्टर पर लगे स्पीकर (डेक) में तेज गाने बजाता हुआ आया। ट्रैक्टर के पीछे हल जुड़ा हुआ था। ट्रैक्टर चालक ने पैदल व सडक़ से नीचे अपनी सही दिशा में चल रहे उसके पुत्र सुभाष के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे ट्रैक्टर का अगला व पिछला दोनों टायर उसके पुत्र सुभाष के ऊपर से निकल गए। Hanumangarh News
सुभाष ट्रैक्टर के पीछे जुड़े हल में फंस गया। आगे गड्ढा आने पर सुभाष हल से निकलकर सडक़ के पास बने कच्चे खाला में जा गिरा। तभी पीछे से मजदूरी कर आ रहे अजय पुत्र रामकिशन व अन्य राहगीरों ने सुभाष को पीलीबंगा के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया व उसे सूचना दी। उसके पुत्र सुभाष को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। दुर्घटना में उसके पुत्र सुभाष के दाएं पैर में जांघ की हड्डी, घुटने से नीचे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। दाएं हाथ की हड्डी कलाई के पास से टूट गई। इससे हाथ का पंजा टूटकर लटक गया एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर भी काफी चोट आई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई देवीलाल के सुपुर्द किया। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर लूट