फगवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में फिल्लौर से लुधियाना का सफर जेब पर अब और भारी पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने लाढोवाल टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर टोल दरें 85 दिन बाद पुन: बढ़ा दी हैं और ये आज से लागू भी हो गईं हैं। इस टोल प्लाजा पर एनएचएआई ने गत एक सितम्बर को ही टोल दरें बढ़ाईं थीं लेकिन आज से इनमें फिर से वृद्धि की गई है। टोल प्लाजा प्रबंधक गौरव कुमार ने आज यहां बताया कि अब हर कार चालक को एक तरफ का टोल 215 रुपए चुकाना होगा जो अब से पहले 165 रुपए था। Phagwara News
जबकि आने जाने की यह राशि 325 रुपए होगी जो पहले 245 रुपए थी। ऐसे में जब फिल्लौर और लुधियाना के बीच की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है। इसी तरह हल्के वाहनों को एक तरफ के लिये 285 रुपए की जगह 350 रुपए और आने-जाने के लिये 430 रुपए की जगह 520 रुपए चुकाने होंगे। उन्होंने बताया कि बस और ट्रक चालकों को अब एक तरफ का टोल 575 की जगह 730 रुपए तथा दो तरफ का 850 रुपए की जगह 1095 रुपए देना होगा। इससे भारी वाहनों को एक तरफ के लिये 925 रुपए की जगह 1140 रुपए तथा दो तरफ आने जाने के लिये 1385 रुपए की जगह 1715 रुपए चुकाने होंगे। Phagwara News
टोल प्लाजा की 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वालों के लिये मासिक पास 300 रुपए की जगह अब 330 रुपए का बनेगा। इस बीच कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, विक्रम सिंह चौधरी, डा. नवजोत सिंह दहिया अैर परमिंदर मेहता ने टोल दरें बढ़ाने का विरोध किया है तथा इन्हें तुरंत वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार और प्राईवेट कम्पनियों को टोल दरें बढ़ाने से पूर्व लोगों को बेहतर सड़कें और अन्य सुविधाएं मुहैया करानी चाहियें। उन्होंने कहा कि यह टोल वृद्धि कम दूरी तय करने वालों के लिये बड़ा बोझ साबित होगी। Phagwara News
यह भी पढ़ें:– पंजाब के गन्ना किसानों को जल्द मिलने जा रही है बड़ी खुशखबरी