लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने शीतकाल में बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए किराया घटाने का फैसला किया है। परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाए जाने के मद्देनजर अहम निर्णय लिया गया है। परिवहन मंत्री ने बताया कि बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी। UP News
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के मुताबिक बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी। वातानुकूलित 3 गुणा 2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपये, 2 गुणा 2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपये, और वॉल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर होगा. संशोधित दरें 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी। बसों के किराए में की गई कमी से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
ये हैं नई दरें | UP News
वातानुकूलित 3 गुणा 2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपये, वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपये, 2 गुणा 2 सीटर बसों का किराया। 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर और वॉल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर कम किया जाएगा। ये दरें 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2023 तक लागू होगी। इन दरों से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।
राम मंदिर पूर्वजों के बलिदान और भावनाओं की सिद्धि : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि भगवान राम साक्षात धर्म के स्वरूप हैं और राम मंदिर पूर्वजों के बलिदान और भावनाओं की सिद्धि है। योगी ने यहां बड़ा भक्तमाल में विराजमान भगवान सीता-वल्लभ को सोने का मुकुट और छत्र अर्पित करने के उपरांत कहा कि लंबे संघर्ष के बाद मंदिर आंदोलन एक निर्णायक स्थिति में परिवर्तित होकर रामराज्य की आधारशिला पुष्ट करते हुए उसके गुणगान को तैयार हो रहा है। अयोध्या कैसी होनी चाहिए यह इसकी शुरूआत है। पहले लोग अपने आप को हिंदू और भारतीय बोलने में संकोच करते थे। UP News
आज हर व्यक्ति सनातन व भारतीयता के प्रति सम्मान का भाव रखता है। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों तक चले लंबे संघर्ष के बाद रामलला 22 जनवरी को विराजमान होने जा रहे हैं। पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने आ रहे हैं। ऐसे में अयोध्या वासियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को सफल बनाने और उसे ऊंचाई तक ले जाने के लिए अयोध्या वासियों को जिम्मेदारी संभालनी होगी।
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: वोटिंग के बीच सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, मच गई खलबली!