2 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित | Naamcharcha
ओढां (सच कहूँ/राजू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुभ आगमन एवं बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक रोड़ी के गांव बप्पां (Buppan) में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन धूमधाम से किया गया। ये नामचर्चा गांव अलीकां निवासी प्रेमी सुखदेव इन्सां की ओर से आयोजित करवाई गई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही।
नामचर्चा (Naamcharcha) की शुरूआत प्रेमी अशोक गाबा इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई जिसके बाद कविराजों ने ‘मेरी शान च फर्क नहीं पैंदा, हाल की हुंदा जिंदगी दा, आज ये कौन आया है सहित अनेक सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाय। इस अवसर पर अशोक गाबा इन्सां ने इलाही नारे के साथ समस्त साध-संगत का नामचर्चा में स्वागत करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन ने पावन अवतार माह की खुशी को दोगुना कर दिया। साध-संगत पावन एमएसजी भंडारा पूज्य गुरु जी के साथ मनाएगी।
उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी के वचनानुसार हमें मानवता भलाई कार्यांे को बढ़-चढ़कर गति देनी है। वहीं उन्होंने सुमिरन, सेवा व पावन भंडारे के बारे भी बताया। वहीं प्रेमी सुखदेव इन्सां ने अपने पौत्र गुरप्यास इन्सां के जन्मदिन की खुशी में 2 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। नामचर्चा के समापन अवसर पर समस्त साध-संगत ने आॅडियो के माध्यम से एकाग्रचित होकर पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रवण किया।
यह भी पढ़ें:– बेटी के जन्म पर बजाई थाली, अनाथ आश्रम में वितरित किया फलाहार