कहा, किन्नू बागबानों की मंडीकरण सम्बन्धी और अन्य सभी मुश्किलों का होगा समयबद्ध समाधान | Fazilka News
- बागबानी मंत्री ने अबोहर पहुँचकर सुनी किन्नू उत्पादकों की मुश्किलें | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। बागबानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में बागबानी को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। सिटरस एस्टेट अबोहर में किन्नू बागबानों की मुश्किलें सुनने के उपरांत उनके साथ बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार किन्नू बागबानों की सभी मुशकलों को पहल के आधार पर हल करेगी। कैबिनेट मंत्री ने किन्नू बागबानों की मंडीकरण सम्बन्धी समस्याओं के बारे में जिला मंडी अफसर को मौके पर ही हिदायत की कि मंडी को सही तरीके से चलाया जाए और यदि मंडी में कोई पूल करके किसानों को उचित कीमत मिलने में रुकावट पैदा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने हिदायत दी कि किन्नू मंडी में आने वाले हरेक किसान को फसल बिक्री के बाद जे-फॉर्म जारी किया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। Fazilka News
कैबिनेट मंत्री ने जिÞले के बागवानों से अपील की कि वह समूहों में बागबानी करें और अपने फलों की प्रोसेसिंग और मंडीकरण के लिए साझे प्रयास करें ताकि उनकी आमदन बढ़ सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इसमें सब्सिडी देने के अलावा अन्य हर प्रकार की संभव मदद की जाएगी। जौड़ामाजरा ने किसानों को कहा कि बागबानी के लिए नहरी पानी बहुत जरुरी है और राज्य सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि किन्न बागबानों को उनकी जरुरत के समय अनुसार पूरा पानी नहरों की टेलों तक पहुँचे।
उन्होंने किसानों को भी सुझाव दिया कि वह बागों में तुपका सिंचाई प्रणाली को अपनाएं ताकि पानी की अधिक से अधिक बचत की जा सके और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक संसाधन बच सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि बागबानी विभाग की विभिन्न योजनाओं की पुन: समीक्षा की जाएगी ताकि नई जरुरतों के अनुसार किसानों को ज्यादा सब्सिडी दी जा सके। इसके अलावा नई जरुरतों के अनुसार अन्य योजनाएं भी शुरु की जाएंगी। Fazilka News
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि फलों की स्टोरेज के लिए पंजाब सरकार कोल्ड स्टोर बनाने पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है और ऐसा करने से किसान स्व-मंडीकरण के लिए आगे आकर अपनी आमदन में और वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने पंजाब एग्रो की जूस फैक्ट्री का भी ज्यादा से ज्यादा लाभ किसानों को देने के लिए प्रयास शुरु करने का आश्वासन दिया। कैबिनेट मंत्री ने ऐलान किया कि किन्नू के बागों में तुपका सिंचाई के लिए बनी डिग्गियां पर सोलर पंप सिस्टम लगाने की योजना भी तैयार की जा रही है।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल, बागबानी विभाग की डायरैक्टर शैलिन्दर कौर, पूर्व विधायक अरुण नारंग, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल रविन्दर सिंह अरोड़ा, सहायक डायरैक्टर बागबानी जगतार सिंह, इन्दरजीत सिंह बजाज, सुनील सचदेवा चेयरमैन जिला योजना बोर्ड और इलाके के बुद्धिमान बागबान उपस्थित थे। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– कैराना में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चेयरमैन का भव्य स्वागत