कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। हरियाणा की मंडियों में मिल रहे धान के भाव से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। पिछले की अपेक्षा इस बार धान (Rice) की हर किस्म के भाव किसानों को ज्यादा मिल रहे हैं, इससे प्रति एकड़ 15 से 20 हजार की बचत हो रही है। उत्पादन भी इस बार पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा है। बुधवार को नई अनाज मंडी में 1121 किस्म के भाव 4725रुपये, 1718 के 4530 रुपये तो 1847 के भाव 3760 तक पहुंंच गए हैं। हालांकि बासमती के भाव में थोड़ी कमी आई है और वो अब 6000 तक बिक रही है। Kaithal News
खेतों में बासमती धान की कटाई का कार्य अंतिम दौर में है। ज्यादातर किसान हाथ से इस फसल की कटाई करते हैं। इस किस्म के धान की पराली को किसान जलाने की बजाए चारा में प्रयोग करते हैं। किसान हाथ से कटाई कर पराली प्रबंधन करने में जुटे हुए हैं। इस किस्म की पराली की कीमत भी दूसरी किस्मों से ज्यादा रहती है। Kaithal News
मंडी प्रधान रामकुमार गर्ग ने बताया कि मंडियों में शुरूआत से ही इस बार सीजन में धान के अच्छे भाव किसानों को मिल रहे हैं। अभी भी बहुत अच्छी आवक मंडी में बनी हुई है। भाव बढ़ने से सभी वर्ग खुश है। पिछले साल काफी कम भाव मिले थे। किसानों से आग्रह है कि धान को पूरी तरह साफ करके लेकर आए। Kaithal News
1121 – 4725 हाथ
1718 – 4542 हाथ
1885 – 4610 हाथ
बासमती 6050 हाथ
1509 – 3930 हाथ
डीपी 1401 – 4650 कंबाइन
डीपी 1886 – 4300 कंबाइन
1847 – 3760
यह भी पढ़ें:– डेविस कप जीतकर सत्र का समापन करना चाहता हूं: जोकोविच