World Cup 2023 Final: नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पराजित कर खिताब हासिल लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 240 रन पर आल आउट हो गई। जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए 47 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए थे। बावजूद इसके ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने शानदार साझेदारी कर फिर वापसी की और मैच भारत के हाथों से निकाल लिया। Richard Kettleborough
ऐसे समय में भारतीय टीम को मैच में वापसी करने के लिए विकेट की बहुत जरूरत थी। इस दौरान 28वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए। उनके ओवर की पांचवीं गेंद सीधे जाकर लाबुशेन के पैड से टकराई, जिसको लेकर बुमराह सहित तमाम फील्डर्स और विकेटकीपर केएल राहुल ने आउट की अपील की, पर फैसला भारत के पक्ष में न देकर अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो ने उसे अस्वीकार कर दिया। Richard Kettleborough
रिव्यू में दिखा कि यह फैसला अंपायर्स कॉल था
केएल राहुल ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि लाबुशेन आउट हैं और इस स्थिति में उन्होंने कप्तान रोहित से डिसीजन रिव्यू सिस्टम के इस्तेमाल की बात कही और रोहित ने बिना देरी किए रिव्यू मांग लिया। स्टेडियम में मौजूद 1.30 लाख फैंस और करोड़ों भारतीय टकटकी लगाए डीआरएस को देख रहे थे। यह विकेट ऐसा था जो कि टीम इंडिया को मैच में वापसी करा सकता था, लेकिन बदकिस्मती से ऐसा नहीं हुआ। अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो एक बार फिर भारतीय टीम के लिए अनलकी साबित हुए। क्योंकि रिव्यू में दिखा कि यह फैसला अंपायर्स कॉल था। World Cup 2023
इसमें ऐसा होता है कि अगर अंपायर किसी को नॉटआउट देता है तो वह नॉटआउट ही होता है, अगर आउट देता है तो आउट। इस अंपायर्स कॉल को लेकर काफी समय से विवाद चलता आ रहा है। रिव्यू में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद विकेट से टकरा रही थी, रिव्यू में दिखा कि वह अंपायर्स कॉल था। अंपायर्स कॉल का मतलब यह था कि गेंद इधर उधर जा सकती थी, यानी एरर ऑफ मार्जिन का पूरा फायदा अंपायर को दिया जाता है। जैसे ही यह अंपायर्स कॉल हुआ कमेंटेटर हर्षा भोग्ले ने कहा- मिलिमिटर से किसी की किस्मत अधर में लटक जाती है। इस तरह अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो एकबार फिर भारत के लिए अशुभ साबित हुए। बता दें कि इससे पहले भी 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल सहित कई फाइनल में टीम इंडिया की हार का कारण यह अंपायर रहे हैं।
अंपायर्स कॉल पिछले काफी समय से आलोचनाओं का शिकार है
अंपायर्स कॉल पिछले काफी समय से आलोचनाओं का शिकार है। सोशल मीडिया पर भी इसके विभिन्न रिएक्शंस देखने को मिले हैं। इसी मैच में अंपायरिंग के एक और फैसले को लेकर सवाल उठाए गए हैं। वो यह कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के सातवें ओवर में स्टीव स्मिथ बुमराह की गेंद पर डिफेंस करने के चक्कर में एल्बीडब्लू हो गए। गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी। ICC Cricket World Cup 2023
https://twitter.com/HarshaTarak8/status/1726255737482158307?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1726255737482158307%7Ctwgr%5E80b08350d6bf44e729a4c154a6d529171ffc0ffe%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fcricket%2Fcricket-news%2Find-vs-aus-wc-2023-final-richard-kettleborough-again-villain-for-team-india-labuschagne-survive-umpires-call-2023-11-19
उस वक्त स्टीव ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद ट्रेविस हेड से डीआरएस के लिए पूछा, लेकिन हेड ने इंकार कर दिया। अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने स्टीव को आउट दे दिया। ऐसे में स्टीव पवेलियन लौट गए। इस हालात में अगर स्टीव डीआरएस लेते तो वह बच सकते थे। रिप्ले में साफा दिखाई दिया कि गेंद का इम्पैक्ट आउटसाइड था। यह फैसला हालांकि भारत के पक्ष में गया। यहां अगर स्टीव रिव्यू ले लेते तो वह बच सकते थे और परिस्थितियां भारत के और भी प्रतिकूल हो जातीं। Richard Kettleborough
Since 2013, India has lost 10 ICC Touranments and 8/10 times 'Richard kettleborough' was on field or TV umpire. pic.twitter.com/WLbqwFp1LT
— Sayam Ahmad (@sayam_ahmad_) November 19, 2023
यह भी पढ़ें:– Attractive Resume: महिलाओं के लिए महारत हासिल करने के टिप्स! ऐसे बनाएं प्रभावशाली बायोडाटा!