दो गुटों में हुए झगडे को सुलझाने गई पुलिस टीम पर भी हमला
- पिता-पुत्रों सहित पुलिस कर्मी हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय बस स्टैंड के पीछे सोमवार दोपहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब आपस में झगड़ रहे कुछ दुकानदारों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम (Police Team) पर ही हमला करना चाहा, लेकिन पुलिस को मजबूरन उन पर लाठी चार्ज करना पड़ा। इधर इस हमले में घायल तीन लोग अस्तपाल में दाखिल भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार आज बाद दोपहर बस स्टेंड के पीछे दो कपड़ा व्यापारियों की आपस में दुकानदारी को लेकर झड़प हो गई। जिसके बाद वहां दोनों दुकानदारों के सहयोग दर्जनों की संख्या में भिड़ने के लिए पहुंच गए। Abohar News
इस बात की भनक लगते ही थाना नंबर 1 के प्रभारी सुनील कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उकत हमलावर लोगों ने पुलिस कर्मचारियों पर ही हमला बोल दिया, जिसे देखते हुए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर स्थिति पर नियंत्रण पाया। इस दौरान पुलिस ने 3-4 युवकों को हिरासत में भी लिया है। इधर इस हमले में घायल स्थानीय निवासी मनदीप, करनदीप और मोहन सिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए हैं। इधर थाना प्रभारी ने कहा कि दो पक्ष लडेÞ थे, स्थिति तनावपूर्ण थी, जिनके पास मौजूद तेजधार हथियारों को पुलिस ने छीनना चाहा तो उन्होंने पुलिस टीम पर हमले का प्रयास किया, जिसे देखते हुए उनहें लाठीचार्ज करना पड़ा। यह पूरा मामला पुलिस उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया गया है। Abohar News
इधर इस मामले में घायल हुए बस स्टैंड के पीछे के दुकानदार मनदीप पुत्र स्वर्ण सिह और करनदीप पुत्र मनदीप सिंह ने बताया कि उनकी दुकान का मोबाईल चार्जर पड़ोसी दुकानदार मोहन सिंह पुत्र अजीत सिंह की दुकान पर था, जब वे चार्जर लेने गए तो उन्होंने झगड़ा करते हुए बेसबाल से हमला कर घायल कर दिया। इसी मामले में घायल दूसरे पक्ष के मालवा फैशन के दुकानदार मोहन सिंह पुत्र अजीत सिंह व मनजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह ने भी उक्त आरोप पहले पक्ष के दुकानदारों पर लगाए हैं। इधर इस मारपीट में एक पुलिस कर्मचारी बबलू पुत्र राधे श्याम भी घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– Dengue: आप जिलाध्यक्ष जगबीर ने डेंगू को लेकर व्यवस्था पर उठाए सवाल