जन कल्याण समिति ने जरूतरमंदों को बांटे 101 कंबल

Khizrabad News
जन कल्याण समिति ने जरूतरमंदों को बांटे 101 कंबल

नेत्र जांच शिविर में ऑपरेशन के लिए 5 लोगों को चुना

खिजराबाद (सच कहूँ न्यूज)। जन कल्याण समिति प्रताप नगर द्वारा अपने नवीनतम प्रकल्प चौधरी हुकम सिंह मेमोरियल टेस्ट लैब का का उद्घाटन गया। इसके साथ समिति की ओर से आज 101 जरुरत मंद लोगों को निशुल्क गर्म कम्बल वितरित किये गए तथा 5 जरूरतमंद लोगों की आंखों में निशुल्क लेंस डलवाने हेतू यमुनानगर भेजा गया। लैब का उद्घाटन आर्य समाज प्रतापनगर के माध्यम से हवन यज्ञ कर किया गया। समाज सेवी अशोक बटार और प्रवीण बटार परिवार सहित पहुँचे। समति चैयरमैन संदीप गुप्ता ने बताया कि समिति पिछले 40 वर्षों से समाज हित के अनेक कार्य करती आ रही है।

इसी कड़ी में संस्था बटार परिवार के सहयोग से नए प्रकल्प टेस्ट लैब का शुभारंभ किया है। समाजसेवी बटार ने बताया कि संस्था नेत्र ज्योति अभियान, फ्री कंप्यूटर शिक्षा, रक्तदान शिविर, जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह, एम्बुलेंस सेवा आदि कार्य भी सुनियोजित तरीके से कर रही है। मौके पर संस्था प्रधान राजेश कश्यप, वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता, प्रबंधक मधुकर चौहान, कैशियर प्रदीप गर्ग, महासचिव संजीव चनालिया, उप प्रधान सुशील चौधरी, सचिव गगन ग्रोवर, सचिव मनोज सिंगला, मीडिया प्रभारी अमन बिंद्रा,सचिव असलम खान,सह सचिव वरुण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।