IND vs AUS Live Updates: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ तीन विश्व कप में खेलने और एक में कप्तानी करने के बावजूद कभी विश्व कप नहीं जीत सके। हालाँकि, रविवार, 19 नवंबर, 2023 को वह 1983 में पीआर मान सिंह के बाद भारतीय टीम के साथ विश्व कप जीतने वाले पहले भारतीय कोच बन सकते हैं। यह भारतीय टीम की दीवार कहने जाने वाले राहुल द्रविड़ के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है, जिसका भारतीय टीम के साथ अनुबंध विश्व कप के अगले दिन ही समाप्त हो जाएगा। ऐसा ही मामला गैरी कर्स्टन के साथ भी था, जो एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के कोच थे, जिसने 2011 में घरेलू मैदान पर कप जीता था। क्या वह भारत के लिए विश्व कप जीत सकते हैं या नहीं, यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब तो समय ही दे सकता है, लेकिन भारतीय कप्तान इसे उनके लिए जीतना चाहते हैं। World Cup 2023 Final
India vs Australia Final: केजरीवाल ने विश्वकप मुकबाले के लिए टीम इंडिया को कह दी ये बड़ी बात…
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि राहुल ने 2021 विश्व कप की हार से लेकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तक पहुंचने तक टीम के बदलाव में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
रोहित ने कहा, ‘‘उस स्पष्टता को पाने के मामले में उनकी भूमिका बहुत बड़ी रही है, जिसके बारे में मैं बात करता रहता हूं। एक बात है जिसके बारे में मुझे सोचना है और दूसरी बात है कोच का कुछ चीजों पर सहमत न होना। यह देखते हुए कि राहुल ने खुद कैसे क्रिकेट खेला है और मैं इन दिनों कैसे खेल रहा हूं, यह काफी विपरीत है। उनका सहमत होना और मुझे उस तरह से खेलने की आजादी देना जैसा हम खेलना चाहते हैं, उनके बारे में बहुत कुछ कहता है।’’
अंडर 19 विश्व कप विजेता कोच द्रविड़ अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से खेल से जुड़े हुए हैं और उनका हमेशा से यही मंत्र रहा है कि कड़ी मेहनत नहीं बल्कि प्रतिभा पर कड़ी मेहनत हावी होती है। इस बारे में बात करते हुए कि उन्होंने खिलाड़ियों को आकार देने में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, रोहित ने कहा कि यह टीम कोच को उपहार के रूप में यह ट्रॉफी जीतना चाहती है।
‘‘जिस तरह से वह कठिन समय में खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे, जहां टी 20 विश्व कप के दौरान, हमने सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया और हम हार गए और उन्होंने कुछ स्थितियों पर कैसे प्रतिक्रिया दी और खिलाड़ियों को इस बारे में सूचित किया, यही हम देख रहे हैं।’’ रोहित ने कहा कि यह सब उसके बारे में भी बहुत कुछ कहता है और जाहिर सी बात है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह बहुत बड़ा है और उनका ये भी मानना है कि वो इस बड़े मौके का हिस्सा बनना चाहते हैं और यह हमारा काम है कि हम उनके लिए ऐसा करें।’’