नई दिल्ली। IT Hardware PLI Scheme: आईटी हाइवेयर डेल, एचपी, लेनेवो एवं फॉक्सकॉन जैसी 27 कंपनियों को सरकार द्वारा प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना की मंजूरी मिल गई है, जिससे आईटी हार्डवेयर सेक्टर में नौकरियों की भरमार होने वाली है। इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएलआई आईटी हार्डवेयर योजना के तहत कुल 27 कंपनियों को प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना की मंजूरी मिल गई है। Jobs in IT Hardware
कंपनियों द्वारा प्रोडक्शन शुरू
मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएलआई स्कीम के तहत मंजूरी मिलने के बाद से ही 95 फीसदी के लगभग कंपनियों ने पहले दिन से ही प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी कर ली है। 23 कंपनियां इस काम को जल्द से जल्द ही करने की सोच रही हैं। बाकी बची चार कंपनियों का अगले 90 दिनों में स्कीम के तहत प्रोडक्शन शुरू करने का प्लान है।
Earthquake: भूकंप के जोरदार झटके, सहमे लोग
इतनी नई नौकरियाँ निकलेंगी | Jobs in IT Hardware
अश्विनी वैष्णव ने संभावना जताई कि आईटी हार्डवेयर योजना के तहत 27 कंपनियां आईटी हार्डवेयर में 3,000 करोड़ रुपये निवेश करेंगी। ऐसे में कुल 50,000 लोगों को सीधे तौर पर नौकरियां मिलने की संभावना होगी। दूसरी तरफ कुल 1.50 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से नौकरियां मिल सकती है। आईटी हार्डवेयर योजना के तहत अप्रूवल मिलने वाली कंपनियों में डेल, फॉक्सकॉन, लेनोवो, फ्लेक्स्ट्रॉनिक्स, पगेट, सोजो, वीवीडीएन, सिरमा, भगवती, पगेट, सोजो, नियोलिंक जैसी कंपनियां शामिल हैं। बता दें कि देश में आईटी हार्डवेयर के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम 2.0 शुरू की है, जिसके तहत सरकार 17,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे देश में आईटी हार्डवेयर के निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा और क्षेत्र में नई नौकरियां विकसित होंगी।