कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एएसपी ने डॉग स्क्वायड (Dog Squad) की टीम के साथ में जनपद न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान न्यायालय परिसर में दिखाई दिए संदिग्धों की तलाशी भी ली गई। शनिवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एएसपी ओपी सिंह ने जनपद न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ में न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। एएसपी के निर्देश पर टीम ने न्यायालय परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत चेकिंग अभियान भी चलाया। Kairana News
इस दौरान टीम ने न्यायालय परिसर में इधर-घूम रहे संदिग्ध लोगों की तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ की। साथ ही, कचहरी परिसर में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। वहीं, टीम ने पार्किंग में खड़े वाहनों की भी चेकिंग की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना, कचहरी चौकी प्रभारी एसआई मुकेश दिनकर, किलागेट चौकी प्रभारी राकेश कुमार व डॉग हैंडलर दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति किया जागरूक