जयपुर (सच कहूं न्यूज)। विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश की अनुपालना में होम वोटिंग प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 14 नवंबर से शुरू हुई होम वोटिंग के तहत विगत 4 दिनों में कुल 6 हजार 12 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। विधानसभा चुनाव के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। Rajasthan Election 2023
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को होम वोटिंग के लिए कुल 1 हजार 927 मतदाताओं में से 1 हजार 863 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं 64 मतदाता अनुपस्थित रहे। होम वोटिंग के चौथे दिन कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 116, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 44, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 36, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 74, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 129, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 138, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 100, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 103 एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 120 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। Home Voting Facility
वहीं, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 206, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 99, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 87, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 139, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 117, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 164, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 61, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 130 मतदाताओं ने घर से ही मतदान सुविधा का लाभ उठाया। गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है। जिन वोटर्स ने होम वोटिंग का विकल्प चुना हैं वे 19 नवंबर तक मतदान कर पाएंगे। कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7230 वोटर्स ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है, जिसमें 6328 के 80 वर्ष से अधिक एवं 902 विशेष योग्यजन मतदाता हैं। Rajasthan Election 2023
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: कम किराए में होगा इलैक्ट्रिक बस से जयपुर से दिल्ली का सफर : नितिन गडकरी