खेत में घुसकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास

Bareilly News
Mumbai News: 14 वर्षीय लड़की के साथ दुराचार के बाद व्यक्ति की मौत

विरोध करने पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारना चाहा, मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कुछ जनों ने खेत में घुसकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। खेत मालिक ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो जान से मारने की नियत से उस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। मामला गांव चोहिलांवाली का है। इस संबंध में सात नामजद व चार-पांच अन्य जनों के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार बृजलाल (38) पुत्र धनराज जाट निवासी वार्ड 7, गांव चोहिलांवाली ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन भारतमाला सडक़ में आ गई। इसमें उसके पिता के हिस्से की जमीन ज्यादा आ गई थी। सरकार की ओर से जमीन की जो राशि दी गई उसमें चार हिस्से के जरिए देवीलाल पुत्र लादूराम, कृष्ण पुत्र लादूराम, हनुमान पुत्र लादूराम व उसके पिता ने मिलकर राशि को बराबर हिस्से में बांट लिया। उनकी अधिक जमीन अवाप्त किए जाने के चलते उन्हें चार बीघा जमीन दी गई।

आरोपी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई

इस जमीन पर वह पिछले 2 साल से बिजाई कर रहा है। वर्तमान में उसने ग्वार की फसल की बिजाई की हुई है। इस जमीन पर उनका न्यायालय में खाता विभाजन का मामला सहायक कलक्टर के पास विचाराधीन है। इस मामले में राजीनामा करने के लिए उसे 12 नवम्बर को हनुमानगढ़ पुलिस थाना में बुलाया गया। पीछे से कपिल, विनोद पुत्र देवीलाल, देवीलाल पुत्र लादूराम, राकेश व मदन पुत्र कृष्ण, हनुमान पुत्र लादूराम, रामसिंह पुत्र हनुमान व चार-पांच अन्य व्यक्तियों ने उनकी जमीन में घुसकर ट्रैक्टर से हल चलाकर कब्जा करने का प्रयास किया।

जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को कब्जा करने से रोका तो कपिल, विनोद ने ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से करने का प्रयास किया। आसपास के ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर बीच-बचाव किया। बृजलाल के अनुसार वह पूर्व में इस संबंध में कई बार लिखित परिवाद पुलिस थाना में सौंप चुका था लेकिन उस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। वह इन लोगों से काफी परेशान है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सोहनलाल सांखला को सौंपी है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: कम किराए में होगा इलैक्ट्रिक बस से जयपुर से दिल्ली का सफर : नितिन गडकरी