पुलिस ने तीन पत्थरबाज लडक़ों को किया राउंडअप | Nuh News
- पीडि़त परिवार की 8 महिलाओं ने पुलिस में दी शिकायत | Nuh News
नूंह/गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। नूंह में कुआं पूजन (Kua Pujan) के दौरान महिलाओं पर समुदाय विशेष के लडक़ों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में कई महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन लडक़ों को राउंडअप किया है। गुरुवार की शाम को कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर तीन लडक़ों ने पथराव कर कई महिलाओं को घायल कर दिया था। Nuh News
शुक्रवार को नूंह के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने बताया कि मदरसे से फुटेज आए हैं, जिसमें वहां 3 लडक़े खड़े दिख रहे थे। उसके आधार पर तीनों लडक़ों की पहचान उन्हें राउंडअप कर लिया गया है। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस में 8 महिलाओं ने मामला दर्ज कराया है। महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि तीनों बच्चे नाबालिग हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि नूंह के वार्ड-10 निवासी राम अवतार के परिवार में पुत्र का जन्म हुआ है। पुत्र के जन्मोत्सव के दौरान महिलाएं गुरुवार को कुआं पूजन के लिए मंदिर जा रही थी तभी मस्जिद के निकट तीन नाबालिग लडक़ों ने पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजों द्वारा किए गए पथराव के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। हालांकि पुलिस अधीक्ष नरेंद्र बिजारणियां का कहना है कि फिलहाल माहौल शांत है और दोनों पक्षों के साथ बातचीत की गई है। Nuh News
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उग्र हो रहे लोगों को शांत कराया। उन्होंने मस्जिद के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जाहिद को बुला मामले के बारे में जानकारी ली। मौलाना ने भी इस घटना को बच्चों की गलती मानते हुए आगे से इस तरह की कोई घटना नहीं होने का आश्वासन दिया। घटना के बाद से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में भी रोष व्याप्त हो गया। विहिप के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश पवन कुमार ने इस घटना की निंदा की है। उनके नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी नूंह पहुंचकर पीडि़तों से मुलाकात भी करेंगे। Nuh News
यह भी पढ़ें:– पुलिस चौकी से सौ कदम पर चोरों ने दिखाया दुस्साहस