पदमपुर (सच कहूँ/लखजीत)। MLA Gurmeet Singh Kunnar funeral: क्षेत्र के कद्दावर नेता व श्रीकरणपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की देह पंचतत्व में विलीन में हो गई।उनका अंतिम संस्कार उनके गृह निवास 25 बीबी में किया गया।उनके पार्थिव शरीर को पुत्र रूबी कुन्नर ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए विधानसभा क्षेत्र व अन्य जगहों से हजारों की संख्या में लोग 25 बीवी पहुंचे और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। Rajasthan Election 2023
राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत, पायलट सहित हजारों लोगों ने जताई संवेदना
अंतिम संस्कार की रस्म पूरी होने के कुछ देर बाद ही सांसद राहुल गांधीए मुख्यमंत्री अशोक गहलोतए पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलटए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी 25 बीबी पहुंचे और रूबी कुन्नर से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। राहुल गांधी ने श्री कुन्नर की फोटो पर फूल अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि भेंट की। 25 बीवी पहुंचे इन बड़े नेताओं ने श्री कुन्नर के परिवार के सभी सदस्यों से भी मुलाकात की। अंतिम संस्कार की रस्म के दौरान पहुंचे हजारों लोगों व मुख्यमंत्री के शामिल होने के चलते सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। Rajasthan Election 2023
इससे पूर्व आज सुबह से ही श्री कुन्नर को चाहने वाले लोगों की कतारें 25 बीवी गांव की ओर आ रही थी और लोग उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात कर रवाना हो रहे थे। इस दौरान भजन कीर्तन चलते रहे। श्री कुन्नर को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पृथ्वीपाल संधू भी 25 बच्चे पहुंचे और परिवार के सदस्यों का हौसला बढ़ाया।
इस दौरान अनेक राजनीतिक दलों के अलावा व्यापारिकए सामाजिकए धार्मिक संगठनों के साथ.साथए जनप्रतिनिधियों ने भी दिवंगत कुन्नर की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा क्षेत्र की कई मंडियों में शोक स्वरूप जिंसों का कारोबार नहीं हुआ। Rajasthan Election 2023
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Elections: भाजपा ने राजस्थान में खोला घोषणाओं का पिटारा