कृषि भूमि मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एक किसान ने पहले अपनी कृषि भूमि पति-पत्नी को ठेके पर दी। बाद में ठेके पर दी गई कृषि भूमि से नरमा की फसल चोरी कर बेच दी। ठेका राशि और मजदूरी भी नहीं दी। जातिसूचक गालियां देते हुए पति-पत्नी को खेत से निकल जाने को कहा। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में राजसिंह (38) पुत्र नानकसिंह बावरी निवासी 10 एसटीजी डबलीबास कुतुब ने बताया कि उसने गुरदास सिंह जटसिख निवासी डबलीबास कुतुब की चक 7 एसटीजी स्थित 3 बीघा नहरी कृषि भूमि एक साल के लिए 35 हजार रुपए प्रति बीघा प्रति साल के हिसाब से कुल ठेका प्रतिफल 1 लाख 5 हजार रुपए में ठेके पर ली थी। कृषि भूमि ठेके पर लेते समय नानकराम पुत्र जोरासिंह, नानक पुत्र जीतसिंह बावरी एवं हरजीत सिंह पुत्र बलवन्त सिंह बावरी गवाह थे। उसकी ओर से ठेके पर ली गई कृषि भूमि में नरमा फसल व चारा की बिजाई की हुई थी। Hanumangarh News
गुरदास सिंह ने ठेका राशि 1 लाख 5 रुपए भी नहीं दिए
जैसे ही नरमा की फसल में टिंडे लगने शुरू हुए तो गुरदास सिंह ने पूर्व नियोजित योजना के साथ उसे व उसकी पत्नी कर्मजीत को धमकी देना शुरू कर दिया। उन्हें ठेके पर ली गई कृषि भूमि से बेदखल करने की योजना बनाई। 2 नवम्बर को गुरदास सिंह व 10-15 अन्य लोग उसकी ठेका भूमि में घुसे और नरमा चुगने लगे। विरोध करने पर उस पर व उसकी पत्नी पर हमला बोल दिया। नरमा की फसल को जबरन मजदूरों से चुगवाकर नरमा की ट्रॉली भरकर बेच दी। गुरदास सिंह ने उसे व उसकी पत्नी को जातिसूचक गालियां दी और खेत से निकल जाने को कहा। उससे व उसकी पत्नी के साथ धक्का-मुक्की की। राजसिंह के अनुसार गुरदास सिंह ने ठेका राशि 1 लाख 5 रुपए भी नहीं दिए।
नरमा फसल बेच दी। 24 हजार रुपाए की मजदूरी भी नहीं दी। इसके बाद उसने पंचायत बुलाई परन्तु गुरदास सिंह पंचायत में नहीं आया। राजसिंह के अनुसार उसकी ढाणी गुरदास सिंह की ढाणी के पास ही है। इस कारण जान-माल का खतरा बना हुआ है। यदि गुरदास सिंह को पाबंद नहीं किया गया तो जान-माल का पूरा खतरा पैदा होने व जान-माल की क्षति होने का अंदेशा है। पुलिस ने मारपीट, चोरी व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच एससीएसटी सेल सीओ पुष्पेन्द्रसिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– MLA Gurmeet Singh Passes Away: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के इस प्रत्याशी का निधन, आज होगा अंतिम संस्…