हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान निर्वाचन विभाग की ओर से बुधवार को दूसरे दिन भी जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा (Home Voting Facility) दी गई। 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाते हुए घर पर ही मतदान किया। पूर्व में बूथ लेवल अधिकारी की ओर से घर-घर जाकर चिन्हित 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को होम वोटिंग की जानकारी दी गई। Hanumangarh News
दूसरे दिन भी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा
इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई गई। होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिए मतदान दल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के घर तक पहुंचे। यहां सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई। जिला मुख्यालय पर 82 वर्षीय वरिष्ठ महिला को होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने पहुंचे सेक्टर ऑफिसर भागीरथ स्वामी ने बताया कि होम वोटिंग भारत सरकार के चुनाव आयोग का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।
इसके तहत वे मतदाता जो मतदान केन्द्र पर जाने में असक्षम हैं। विशेष रूप से 80 साल से अधिक आयु के मतदाता व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। पहले इन मतदाताओं से फार्म भरवाया जाता है। बीएलओ की ओर से उनकी पहचान की जाती है। योग्य पाए जाने वाले मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदान दल बनाया जाता है। इसमें एक पीआरओ व तीन सहायक कर्मचारी होते हैं। इसके अलावा सेक्टर ऑफिसर व पुलिस जाप्ता साथ होता है।
बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील
संबंधित मतदाता के घर बूथ बनाकर मतदाता को बैलेट पेपर दिया जाता है। मतदाता बैलेट पर मोहर लगाकर उसे मतपेटी में डालते हैं। होम वोटिंग में भी पूर्ण रूप से गोपनीयता रखी जा रही है। उन्होंने सभी मतदाताओं से 25 नवम्बर को बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। गौरतलब है कि जिले में होम वोटिंग के लिए 1390 मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। नोहर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 458 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र और 112 पीडब्ल्यूडी सहित 570 मतदाता घर से मतदान करेंगे। Hanumangarh News
इसके अतिरिक्त भादरा विधानसभा क्षेत्र से 214 मतदाता 80 वर्ष से अधिक और 67 पीडब्ल्यूडी मतदाता सहित कुल 281, पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र से 163 मतदाता 80 वर्ष से अधिक और 68 पीडब्ल्यूडी मतदाता सहित कुल 231, हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 113 मतदान 80 वर्ष से अधिक और 38 पीडब्ल्यूडी मतदाता सहित कुल 151 और संगरिया विधानसभा क्षेत्र से 102 मतदान 80 वर्ष से अधिक और 55 पीडब्ल्यूडी मतदाता सहित कुल 157 मतदाता घर से मतदान करेंगे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– MLA Gurmeet Singh Passes Away: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के इस प्रत्याशी का निधन, आज होगा अंतिम संस्…