गांव खटवा में खेल मैदान और इंटर्नैक टाइल्स का शिलान्यास किया | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। बलुआना विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर (Goldy Musafir) हलके के विकास को पटरी पर लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विधायक ने आज विधानसभा क्षेत्र के गांव खटवा में करीब 44 लाख रुपए की लागत से विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गांव खटवा में खिलाड़ियों की मांग को पूरा करते हुए करीब 35 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान का शिलान्यास किया गया और करीब 9 लाख रुपए की लागत से इंटर्नैक टाइल्स का शिलान्यास किया गया। Fazilka News
बलुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार शहरों के साथ-साथ गांवों की सूरत सुधारने के लिए भी जोरदार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गांवों के विकास को विशेष प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पीछे न छूटे। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश हैं कि लोगों को आवश्यक सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व मौजूद रहा। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– Accident: दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल