हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के मद्देनजर की जा रही नाकाबंदी के दौरान शराब के नशे में धुत्त एक जने ने बाइक को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए नाके पर तैनात दो कांस्टेबलों में बाइक से टक्कर मार दी। चोटें लगने से दोनों कांस्टेबल घायल हो गए। बाइक चालक के भी चोट लगी। मामला नोहर थाना क्षेत्र स्थित साहवा तिराहा पर देर शाम को हुआ। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
हादसे के समय शराब के नशे में धुत्त था बाइक चालक | Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम को नोहर थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल मीरसिंह, रघुवीर सिंह, कांस्टेबल सोहन सिंह, सुभाष, राजकुमार आरएचजी, अश्विनी व राजकुमार की टीम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी तथा वाहनों की चैकिंग के लिए पुलिस थाना से रवाना हुई। करीब छह बजे पुलिस टीम ने साहवा तिराहा नोहर-रावतसर सडक़ पर पहुंच कर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से चैकिंग शुरू की। नाकाबंदी के दौरान करीब 6.55 बजे भूकरका-थालडक़ा की तरफ से मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसटी 7765 का चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ लाया। Hanumangarh News
कांस्टेबल राजकुमार के सिर में गम्भीर चोट लगी
मौके पर मौजूद कांस्टेबल राजकुमार, सुभाष ने बाइक रोकने का इशारा किया मगर मोटर साइकिल चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर कांस्टेबल राजकुमार व सुभाष के मोटर साइकिल से टक्कर मार दी। इससे कांस्टेबल राजकुमार चालक व सुभाष के चोट लगी और दोनों सडक़ पर गिर गए। कांस्टेबल राजकुमार के बाएं हाथ पर ज्यादा चोट लगने से फ्रैक्चर हो गया तथा सिर में गम्भीर चोट लगी। शरीर पर अन्य जगह भी चोट लगने से खून बहने लगा। कांस्टेबल सुभाष के दाहिने पैर के घुटने व शरीर के अन्य भागों पर चोट लगी। Hanumangarh News
मोटर साइकिल चालक के नाक, दाहिने हाथ की कोहनी पर चोट लगी। पूछताछ में मोटर साइकिल चालक की पहचान विकास कुमार उर्फ विक्की (32) पुत्र शिवनारायण सुथार निवासी बोलांवाली हाल वार्ड 20, गोदारा बस्ती संगरिया के रूप में हुई। मोटर साइकिल भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय मोटर साइकिल चालक विकास कुमार शराब के नशे में था। पुलिस ने घायल दोनों कांस्टेबल व बाइक चालक को इलाज के लिए नोहर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मोहरसिंह को सौंपी है।
यह भी पढ़ें:– पहले लिफ्ट ली, रास्ते में मारपीट कर लूट ली नकदी