अब तक 883 डेंगू के केस हुए रिपोर्ट | Patiala News
- लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी के लिए रिक्शे किए रवाना | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई)। जिले में डेंगू (Dengue) का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब तक जिले में 883 डेंगू के केस रिपोर्ट हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि अगर सावधानियां न बरती गई तो आने वाले समय में यह स्थिति और भी गंभीर साबित हो सकती है। जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. रमिन्दर कौर ने बताया कि डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘हर शुक्रवार, डेंगू पर वार’ के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा विशेष मुहिम के तहत इस पूरे सप्ताह सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक हॉट स्पॉट क्षेत्रों में खास तरजीह दी।
आज टीमों ने पीआरटीसी. वर्कशॉप, टायरों की दुकानों, गैराज, डैंटल कॉलेज सहित कई अन्य जगहों पर चैकिंग की। सिविल सर्जन ने लोगों को जागरूक करने और प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी करने के लिए रिक्शों को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके उनके साथ सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुशलदीप, जिला ऐपीडोमोलोजिस्ट डॉ. सुमीत सिंह, डॉ. दिवजोत सिंह, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी भाग सिंह व जसजीत कौर सहित अन्य उपस्थित थे। Patiala News
जिला एपीडोमोलोजिस्ट डॉ. सुमीत सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में आज भी लार्वा मिलना जारी है। पिछले सालों दौरान देखा गया है कि नवम्बर महीने में डेंगू पूरा जोर पकड़ता है। इसलिए मच्छर के कटने से बचाव के लिए पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें। उन्होंने कहा कि आज घर-घर जाकर 46876 घरों, जगहों पर जमा पानी के स्रोतों चैकिंग की और 259 घरों, जगहों पर लार्वा पाए जाने पर उसे मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। अब तक कुल 8,97496 से अधिक घरोंं की निगरानी कर 10579 जगहों से लार्वा नष्ट करवाया जा चुका है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण सडक़ हादसे में चार की मौत