फैंसी ड्रेस में बच्चों ने किया रैंप वॉक | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल (Shah Satnam Ji Boys School) में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने डांस, सिंगिंग, फैंसी डैंस, कविता पाठ आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे। Sirsa News
कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा एलकेजी के बच्चों ने ‘दिल है छोटा सा’ पर डांस प्रस्तुत करके किया। इसके पश्चात कक्षा प्रथम के विद्यार्थी आदित्य ने कविता पाठ किया। फैंसी डंैस में कक्षा पहली व दूसरी के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी पोशाकों में रैंप वॉक करके दर्शकों का मन मोह लिया। कुछ विद्यार्थी चाचा नेहरु के रूप में आए व कुछ फलों, पुलिस मैंन, डॉक्टर, शहीद भगत सिंह, पत्रकार, शेर आदि की पोशाक पहनकर आए। Sirsa News
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा यूकेजी के विद्यार्थियों ने भोला पर्वत का, नाम जपो जी, देश की जवानी, चैट पे चैट आदि विभिन्न गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके उपरांत गल्ती से मिस्टेक गीत पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के रूप में ‘हैवी वेट भंगड़ा भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापिका मोनिका इन्सां ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम में स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रूप में चॉकलेट एवं किट स्टेशनरी प्रदान कर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Diwali: मुख्यमंत्री ने की ‘दिवाली तोहफे’ के रुप में 583 नौजवानों की जिंदगी रोशन