मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में “बाल दिवस” (Children’s Day) बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मन मोहा। बाल दिवस पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। नन्हे मुन्ने बच्चो ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। Miranpur News
इसके अलावा बच्चो को विभिन्न प्रकार के खेल भी खिलाए गए। प्रधानाचार्य ने कहा कि 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिन पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चो से बहुत स्नेह करते थे।हमे उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए तथा उनके सिद्धांतों को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में सभी अध्यापकों ने अपने-अपने विचार रखें । इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– Diwali: मुख्यमंत्री ने की ‘दिवाली तोहफे’ के रुप में 583 नौजवानों की जिंदगी रोशन