एक कनाल जमीन के झगड़े ने छीनी तीन जिदंगियां

Hisar News
Hisar News: फर्जी पत्नी, फर्जी तसदीक और बेच दी करोडों की प्रॉपर्टी

मातम में बदली त्यौहार की खुशियां | Bathinda News

  • दो हत्याएं करने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर की आत्महत्या

बठिंडा (सच कहँ/सुखजीत मान)। इन दिनों में लोग जहां एक तरफ दीवाली (Diwali) का त्यौहार मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं इसी दरमियान गांव कोठा गुरू में मातम छाया हुआ है। इस गांव में शुक्रवार को एक युवक द्वारा दिन चढ़ते ही छत पर चढ़कर की गई अंधाधुंध फायरिंग में 2 जनों की मौत हो गई और इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के पीछे एक कनाल जमीन का झगड़ा बताया जा रहा है। Bathinda News

घटनास्थल पर एकत्रित हुए गांववासियों ने बताया कि यह मामला पुरानी दुश्मनी का है, जो जमीन के झगड़े से जुड़ा हुआ है। इस झगड़े के चलते गुरशरन सिंह पुत्र लालजीत सिंह नामक युवक ने अपने घर की छत पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गुरशरन सिंह के घर के सामने ही गुरशांत सिंह का घर है, जिनके घर आज कुछ समय पहले ही किसी की मौत होने के चलते भोग समारोह रखा गया था। इसी दौरान जब गुरशांत सिंह किसी काम के लिए घर से बाहर निकला तो छत्त पर पहले से ही घात लगाए बैठे गुरशरन सिंह ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

मौके पर मौजूद गांववासियों ने बताया कि आरोपी गुरशरन सिंह लगातार गोलियां चला रहा था, जो भी व्यक्ति सामने पड़े शव को एक तरफ करने की कोशिश में जाता, वह उस फायरिंग कर देता, जिसमें करीब चार जने जख्मी भी हुए हैं। इन घायलों में एक भोला सिंह, जो कि घर में बड़ा था, की भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

डीएसपी फूल मोहित ने तीन मौतों की पुष्टि करते बताया कि मृतकों में गोलियां चलाने वाला आरोपी गुरशरन सिंह भी शामिल है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी को गुरशरन सिंह का घेराव किया तो उसने अंदर जाकर लाइसेंसी 12 बोर राईफल से अपने आप को गोली मार ली, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। उन्होंने बताया कि इस मामले में बनती आगामी कार्रवाई की जा रही है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन में बाल दिवस पर हुआ दीपावली मेले का आयोजन