Rain in Delhi-NCR : नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में अल सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है, जिससे राजधानी और अन्य राज्यों में बढ़ता वायु प्रदूषण कुछ दब गया है और लोगों ने चैन की सांस ली है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च की ताजा जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 407 था, जोकि पहले की अपेक्षा सुधरा हुआ था।
खतरनाक वायु प्रदूषण का संकेत | Air Pollution Update
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मानचित्र में अभी भी लाल बिंदुओं के समूह हैं, जो खतरनाक वायु प्रदूषण का संकेत दे रहे हैं, जोकि पूरे भारत के मैदानी इलाकों में विद्यमान हैं।
सीपीसीबी के जारी आंकड़ों में उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर अंकित किया गया है, लेकिन आज एक्यूआई 418 दर्ज किया गया। कल सबसे प्रदूषित शहर के मामले में राजस्थान का भिवाड़ी दूसरे नंबर पर था, लेकिन आज वहां भी एक्यूआई 343 दर्ज किया गया। Weather Update Today
कल के दृष्टिगत पूरे भारत में प्रदूषण के उच्च स्तर में दिल्ली का नाम शामिल है, जिसका एक्यूआई आज 423 रहा, हरियाणा के फरीदाबाद में 415, सोनीपत में 429, मुरथल 429, फतेहाबाद 371, जींद 429।, कैथल 417, मानेसर 318, बिहार के पूर्णिया में 388 और नोएडा में 383 एक्यूआई रहा। Weather Update
बता दें कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं दिन ब दिन इतनी बढ़ रही हैं जिसके कारण 27 अक्टूबर से ही दिल्ली पिछले कुछ दिनों से धुंध की चादर से ढकी हुई थी, पराली जलाने की इन्हीं घटनाओं के कारण एनसीआर और अन्य राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में हवा की गुणवत्ता बिगड़ी हुई थी। दिल्ली के ही कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर पाई गई, जहां एक्यूआई 500 के पैमाने पर 400 के स्तर से भी ऊपर दर्ज की गई। Air Pollution
यह भी पढ़ें:– Deepavali पांच दिनों तक चलने वाला त्यौहार, कई देशों में मनाया जाता है!