चंडीगढ़। Haryana News: त्योहारी सीजन में उपहारों और बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच सरकार भी जनता को खुश करने में जुट गई है। इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सभी प्रदेशवासियों और कर्मचारियों को दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफाई कर्मचारियों, चौकीदारों और ट्यूबवेल आॅपरेटरों को दिवाली की मिठाई के लिए 501 रुपये देने की भी घोषणा की है। Diwali Greetings
DA Hike: दिवाली का बंपर तोहफा पाकर अब ये कर्मचारी हुए गदगद, 4% डीए में वृद्धि, बोनस भी मिलेगा!
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी सफाई कर्मचारियों (ग्रामीण एवं शहरी), सभी चौकीदारों एवं सभी ट्यूबेल आॅपरेटरों को 501 रुपये देने की घोषणा की है। सभी के खातों में दिवाली की मिठाई का पैसा भेजा जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों और कर्मचारियों को दिवाली समेत आने वाले सभी त्योहारों की बधाई दी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिवाली का त्योहार न केवल हमें एक सूत्र में बांधता है बल्कि सभी को अपनी प्राचीन संस्कृति और उसके महत्व से भी परिचित कराता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अपना और अपने परिवार का ख्याल रखते हुए इस त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की भी अपील की।