Weather Update: नई दिल्ली। मौसम परिवर्तन का इतना बुरा असर कि लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली सरकार द्वारा पूरे क्षेत्र में इस समय ग्रिड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया हुआ है। बच्चों के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखते हुए स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। वहीं लोगों से अपील की गई है कि वो बिना किसी वजह घर से बाहर न निकलें। दिल्ली में वाहनों के लिए ऑड-इवन स्कीम फिर से लागू हो गई है। इसी बढ़ते प्रदूषण के बीच मौसम विभाग की एक अच्छी खबर आ रही है। मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई है। Weather Report
विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज बदलने के आसार दिख रहे हैं, जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। हवा की गति में हल्की वृद्धि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के स्तर में मामूली कमी देखने को मिलेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा, ‘जैसा कि हमने अनुमान लगाया था, पश्चिमी विक्षोभ राहत लेकर आया है, यह कुछ दिनों तक जारी रहेगा’। मौसम विभाग ने कहा कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 10 नवंबर तक और आसपास के मैदानी इलाकों में 9 नवंबर को हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। इसके चलते पहाड़ों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। Weather Report
दिल्ली-एनसीआर में इस दिन है बारिश के आसार? | Weather Report
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली एनसीआर में इस प्रदूषण के बीच बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। सोमवार को हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी और मंगलवार को यह उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी के बीच बदल गई। विभाग ने बताया कि जब हवाएं दक्षिण-पूर्वी दिशा में चलेंगी, तो पंजाब और हरियाणा में पराली की आग का असर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा प्रदूषण स्तर में नहीं पड़ेगा। Weather Report
हिमालय क्षेत्र पर पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण की पहचान की गई है। इसके प्रभाव से, 8 नवंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। 9 और 10 नवंबर को छिटपुट से लेकर काफी अधिक बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। 8 से 10 नवंबर के बीच हिमाचल प्रदेश में और 9 और 10 नवंबर को उत्तराखंड में छिटपुट बारिश हो सकती है। 9 नवंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम राजस्थान में छिटपुट सी बारिश हो सकती है।
स्काईमेट वेदर के जलवायु और मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवाली पर मौसम में परिवर्तन हो सकता है। नवंबर से दिल्ली की स्थिति में और सुधार होगा। जब पश्चिमी विक्षोभ दूर चला जाएगा, और उत्तर-पश्चिमी हवाएँ 15-20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। Weather Report
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: इस दिन आ सकती बारिश!