डिप्टी कमिशनर सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजनों व आमजन ने की शिरकत
बरनाला/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। ट्राईडैंट ग्रुप (Trident Group) द्वारा संस्थापक पद्म श्री राजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में दीवाली के त्यौहार मौके तीन दिवसीय दीवाली मेला लगाया गया, जिसके आखिरी दिन प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान ने अपनी गायकी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान डिप्टी कमिशनर पूनमदीप कौर, ट्राईडैंट गु्रप के अधिकारी रूपिन्द्र गुप्ता व क्षेत्र के गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज गुरदास मान ने अपने धार्मिक गीत ‘मेरी रक्ख्यो लाज गुरदेव’ पेश कर किया।
उपरांत इशक दा गिद्धा, चिट्टे- चिट्टे दन्दां विच सोने दियां मेखां, छल्ला, साईकल, दिल दा मामला, सार्इं व अन्य मशहूर गीतों द्वारा ट्राईडैंट के ओपन हॉल में मौजूद हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। गुरदास मान ने अपनी प्रस्तुति दौरान पंजाबी संस्कृति और रूहानियत की तस्वीर पेश कर दर्शकों को सामाजिक सरोकारों के साथ जुड़ने का संदेश दिया। उन्होंने बीते दिनों दौरान दुनिया को अलविदा कह गए प्रसिद्ध गायकों सिद्धू मूसेवाला, सरदूल सिकन्दर, सुरेन्द्र छिन्दा और पाकिस्तानी गायक शौकत अली को भी याद किया।
इसके बाद डिप्टी कमिशनर पूनमदीप कौर और ट्राईडैंट ग्रुप (Trident Group) के अधिकारियों रुपिन्द्र गुप्ता, कवीश ढांडा, जरमनजीत सिंह ने गुरदास मान व टीम को विशेष तौर पर सम्मानित किया। गुप्ता ने बताया कि ट्राईडैंट द्वारा हर साल बड़े स्तर पर दीवाली मेला करवाया जाता है, जिसमें जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए खेलों का प्रबंध किया जाता है, वहीं ट्राईडैंट के उत्पाद जिनमें तोलीए, बैड शीटों के अलावा और खाने-पीने की स्टालें लगाई जाती हैं। इस साल यह मेला तीन दिवसीय था, जिसमें ट्राईडैंट से जुड़े परिवारों के अलावा हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की।
इस मौके एडीसी सतवंत सिंह, सहायक कमिशनर सुखपाल सिंह, डीएसपी सतवीर सिंह, डीएसपी गुरबचन सिंह, डीएसपी करन शर्मा, इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, काऊंसलर रुपिन्दर सिंह बंटी, मलकीत सिंह मनी, भुपिन्दर भिन्दी, जगराज सिंह पंडोरी, गुरप्रीत सिंह सोनी संघेड़ा, ट्राईडैंट अधिकारी सविता, साहिल गुलाटी, दीपक गर्ग, नवनीत जिन्दल व विनोद गोयल आदि गणमान्यजनों के अलावा क्षेत्र के और भी लोग मौजूद थे। Trident Group
यह भी पढ़ें:– पति ही निकला पत्नी का ‘हत्यारा’