Rajasthan Election 2023: जयपुर (गुरजंट धारीवाल)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरा। गहलोत ने नामांकन पत्र भरने से पहले अपनी बहन विमला से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि जिस प्रकार पिछले पांच सालों में उनकी कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता के लिए विभिन्न ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करके काम किया हैं और इससे इस बार प्रदेश में सत्ता विरोध लहर भी नहीं बन पाई हैं। Ashok Gehlot
प्रदेश में दस गारंटियां लागू की गई | Ashok Gehlot
उन्होंने कहा कि ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद हैं इस बार प्रदेश में कांग्रेस रिपीट करेगी। गहलोत ने जनता को मांई-बाप बताते हुए कहा कि प्रदेश में सभी वर्गों के लिए योजना लाई गई और उन्हें लागू किया गया। इन योजनाओं की प्रदेश ही नहीं देश में चर्चा एवं सराहना हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दस गारंटियां लागू की गई हैं और सात की और घोषणा की गई हैं, उन्हें उम्मीद हैं कि जनता इन्हें पसंद करेगी। Ashok Gehlot Files Nomination
एक सवाल के जवाब में उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) , केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आदि संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है उसका जनता जवाब देगी और आने वाले चुनावों के बाद विधानसभा और संसद में यह मुद्दा बन जाये तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। Ashok Gehlot
जयपुर से कुल 289 प्रत्याशियों ने दाखिल किये 377 नामांकन पत्र
विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र से कुल 289 प्रत्याशियों ने 377 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीलिमा तक्षक ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 162 प्रत्याशियों ने 205 नामांकन पत्र जमा करवाए।
नामांकन के अंतिम दिन 162 प्रत्याशियों ने किये 205 नामांकन
उन्होंने बताया कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने 17 नामांकन पत्र, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों ने 17 नाामांकन तो वहीं शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने 16 नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। चौमूं विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने 17 नामांकन पत्र, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन पत्र, दूदू विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन पत्र, झोटवाड़ा से विधानसभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन पत्र दाखिल किये।
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 31 उम्मीदवारों ने किये नामांकन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आमेर विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों ने 28 नामांकन पत्र, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन पत्र, हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों ने 25 नामांकन पत्र, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों ने 26 नामांकन पत्र, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 18 प्रत्याशियों ने 29 नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। वहीं, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन जमा दाखिल करवाए हैं।
वहीं, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 31 प्रत्याशियों ने 34 नामांकन पत्र, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने 17 नामांकन पत्र, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 26 प्रत्याशियों ने 31 नामांकन पत्र, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन पत्र, बस्सी विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने 21 नामांकन पत्र, चाकसू विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी ने 8 नामांकन पत्र जमा करवाए।
यह भी पढ़ें:– Timed out in cricket: इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने की ऐसी हरकत कि अंपायर ने बिना खेले ही आउट करार दे दिया!…