खेल जीत और हार सहने की ताकत देते हैं : बुट्टर
- फाइनल में पटियाला ने फरीदकोट को 22-7 से दी करारी शिकस्त | Bathinda News
बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। 67वीं राज्य स्तरीय स्कूल हैंडबॉल अंडर-19 लड़कों की जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा शिवपाल गोयल के दिशा-निर्देशों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। फाइनल मैच में खिलाड़ियों को प्रिंसिपल गुरमेल सिंह सचिव जिला टूर्नामेंट कमेटी द्वारा आशीर्वाद दिया गया। Bathinda News
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटने की रस्म उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडी शिक्षा इकबाल सिंह बुट्टर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जहां फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करते हैं, वहीं इंसान में जीत और हार को सहन करने का बल देता है अंत में उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
आज के मुकाबलों की जानकारी देते हुए जसवीर सिंह गिल, जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबलों में फरीदकोट ने श्री फतेहगढ़ साहिब को 25-20 से, पटियाला ने जालंधर को 26-16 से हराया। फाइनल मुकाबले में पटियाला ने फरीदकोट को 22-7 से हराकर जीत का परचम लहराया और विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इसके अलावा तीसरे स्थान के लिए जालंधर ने श्री फतेहगढ़ साहिब को 26-19 से हराया। Bathinda News
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतपाल सिंह और अंग्रेज सिंह, महाराजा रणजीत सिंह खालसा टेक्निकल कॉलेज के प्रिंसिपल रंजन गुप्ता, प्रिंसिपल जगतार सिंह, मुख्य अध्यापक कुलविंदर सिंह कटारिया, मुख्य अध्यापक गुरप्रीत कौर, लेक्चरार इकबाल सिंह अबजरवर, लेक्चरार भिंदर पाल कौर, लेक्चरार मनदीप कौर, लेक्चरार रमनदीप सिंह, लेक्चरार सुखजिंदर पाल सिंह गोगी, गुरलाल सिंह, सुखवीर सिंह सुक्खी संगरुर, प्रदीप सिंह होशियारपुर, गुरिंदर सिंह लभ्भी, भूपिंदर सिंह तग्गड़, निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरभगवान दास, इस्टपाल सिंह, गुरमीत सिंह मान, रेशम सिंह, गुरजीत सिंह झब्बर, रमनदीप सिंह जटाना, सुखजिंदर पाल कौर, सरोज रानी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– LPU: एलपीयू के ओपन इंट्रा-यूनिवर्सिटी कम्पीटीशन ‘मैग्नीट्यूड-2023’ का समापन