शानन सिंह गिल को मिस्टर मैग्नीट्यूड और बनानी सरकार को मिस मैग्नीट्यूड घोषित किया गया | Jalandhar News
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ा कॉम्पिटिटिव मंच प्रदान करते हुए, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) के यूथ कैपिटल विभाग ने परिसर में पांच दिवसीय ओपन इंट्रा-यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता ‘मैग्नीट्यूड 2023’ का आयोजन किया। Jalandhar News
विश्वविद्यालय की वार्षिक संपत्ति साबित होने के लिए इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में प्रतियोगिताएं देखी गई। इस तरह सांस्कृतिक, तकनीकी, साहित्यिक और संबद्ध गतिविधियों में 25 से अधिक प्रतियोगिताएँ हुई। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और प्रभागों से हजारों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों ने मुकाबला करने और विजय प्राप्त करने के लिए भाग लिया। स्टूडेंट्स को न केवल ज्ञान और मनोरंजन आधारित जीवन भर का अनुभव मिला, बल्कि उनमें से कई को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी चुना गया। प्रत्येक दिन लोक, जातीय और पश्चिमी शैलियों पर आधारित फैशन शो सहित रैप गायन, बैटल आॅफ बैंड, पश्चिमी गायन एवं नृत्य, सूफी और अन्य शानदार प्रदर्शनों के साथ बेहतरीन शामें देखी गई।
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए एलपीयू की प्रो चांसलर रश्मी मित्तल ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि स्टूडेंट्स के पास अपने नियमित शैक्षणिक लेसंज से परे काम करने के लिए विविध प्रतिभाएं हैं। हम भी चाहते हैं कि हर एक की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर युवाओं की ऊर्जा का समुचित उपयोग किया जाए। इसलिए, यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनकी व्यक्तिगत नवीन प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे विजय प्राप्त करने के अवसर प्रदान करने के लिए विविध क्षेत्रों में प्रमुख रहा। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– कॉन्सेप्ट साइंस चेम्प स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन