एमएसजी डेरा सच्च्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, लुधियाना में विस्तार कार्य जोरों पर

Ludhiana News
एमएसजी डेरा सच्च्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, लुधियाना में विस्तार कार्य जोरों पर

लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, लुधियाना (Ludhiana) के नव-निर्माण में सेवा कार्य लगातार जारी हैं। साध-संगत में सेवा कार्यों प्रति भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। क्या बच्चे, क्या युवा, क्या बुजुर्ग सभी सेवा कार्यों में पूरी तनमयता से जुटे हुए हैं। वहीं एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र की दीवारों के पिल्लरों का कार्य लगभग सम्पन्न हो चुका है। वहीं बाथरुम, शौचालय व कैंटीन के कमरों का लैंटर भी डाल दिया गया है। वहीं सेवा कार्यों में जुटे सेवादारों के लिए सेवादार बहन-भाई चाय खाने का प्रबंध कर रहे हैं।

सेवा कर रहे एक बुजुर्ग सेवादार ने कहा कि वह एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में चल रहे सेवा कार्यों में लगातार आ रहा है और सेवा कार्य कर उसे बेहद खुशियां हासिल हो रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी को सेवा कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। वहीं 85 मैंबर रौकी इन्सां ने बताया कि पिछले तकरीबन एक महीने से एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, लुधियाना के नवनिर्माण की सेवा लगातार चली आ रही है। बाथरुम, शौचालय व कैंटीन का लैंटर डाल दिया गया है। दीवारों का काम भी लगभग मुकम्मल हो चुका और शैड भी बड़ा किया जा चुका है और फर्श का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि साध-संगत पूरे उत्साह के साथ सेवा कार्यों में जुटी हुई है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– गुड टच व बेड टच में समझाया फर्क