सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के मासूम बच्चों ने किया वार्षिक उत्सव का “तरंग” के साथ समापन
- श्री राम शिष्टाचार और नैतिकता के उदाहरण:डॉ सुभाष जैन | Ghaziabad News
- साधारण से उत्तम कैसे बने ये राम के जीवन से सीखना चाहिए:डॉ माला कपूर | Ghaziabad News
- माता-पिता को भी आधा घण्टा किताब जरूर पढनी चाहिए,बच्चों में पढ़ने की कला का विकास होगा
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन मासूम बच्चों के “तरंग” कार्यक्रम के साथ हुआ। कक्षा-3 से 5 के विद्यार्थियों ने श्री राम की कथा पर आधारित “राम कहानी बच्चों की जुबानी” का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। राष्ट्रगान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वंदना के से हुआ। Ghaziabad News
मासूम बच्चो ने श्रीराम के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को दशार्ते हुए श्री राम के जन्म, ताड़का वध, राम-सीता विवाह, राम का वनगमन, लक्ष्मण-शूपर्णखा दृष्य, सीता हरण, राम शबरी मिलन, राम और लक्ष्मण का हनुमान से मिलना और रावण वध की कथा को नृत्य नाटिका के माध्यम से मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि गंभीर सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी देश को उन्नत बनाने में उस देश के शिक्षकों का योगदान होता है। आज हमारे बच्चों को आगे बढ़ने के बहुत अवसर मिल रहे हैं पर विद्यालयों को समाज से जोड़ने की आवश्यकता है।
कहा कि माता-पिता को दिन में कम से कम आधा घण्टा किताब पढनी चाहिए। जिससे बच्चों में पढ़ने की कला का विकास हो। अपने बच्चों को विष्वस्तरीयय पुस्तकों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। विद्यालय के चेयरमैन डॉ सुभाष जैन ने कहा कि श्री राम शिष्टाचार और नैतिकता के उदाहरण है। उनका अनुसरण सफल जीवन जीने का सर्वोत्तम उपाय है। ऐसा मंचन छात्रों को नीति के मार्ग पर ले जाता है।प्रधानाचार्या डॉ माला कपूर ने कहा कि नर से नारायण कैसे बना जाए अर्थात साधारण से उत्तम कैसे बना जाए यह राम के जीवन से सीखना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में संघर्शषीलता के गुणों को बढ़ाते हैं।
वार्षिकोत्स्व तरंग कार्यक्रम में यह रहे मौजूद | Ghaziabad News
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम सिटी गंभीर सिंह और विद्यालय के चेयरमैन डॉ सुभाष जैन,प्रधानाचार्या डॉ माला कपूर, उपप्रधानाचार्य डॉ मंगला वैद, डायरेक्टर डेवलपमेंट नमन जैन, स्कूल मैनेजर प्रणव जैन,डॉ स्वाति अग्रवाल, एनके चैधरी, डॉ अनुराभ सिंह, अजय जेन, उमा नमानी, सोनिया सेहरा, एकता कोहली आदि शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग दम्पत्ति व पुत्र की मौत, कोहराम