नई दिल्ली। Haryana News: बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने ऐसी घोषणा की है कि जिसे सुनकर हर बीपीएल परिवार खुशी के मारे झूम उठेगा। बीपीएल परिवारों के लिए बड़ी ही खुशी की बात है कि सरकार ने उनके लिए एक विशेष योजना बनाई है, जिसका फायदा ऐसे परिवार उठाकर खुशी से फूले नहीं समाएंगे। Ration Card News
School Holiday: इस राज्य में 10 नवंबर तक रहेंगे स्कूल बंद, जानिये वजह
सरकार ने ऐलान किया है कि नवंबर माह से ऐसे परिवारों को मोटा अनाज फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे बहुत से लोगों को फायदा होने वाला है। यह अनाज 31 अक्टूबर तक भंडारण स्थल पर पहुंचाया जाएगा और फिर उसे लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। आप भी यदि हरियाणा निवासी हैं और बीपीएल कार्ड धारक हैं, तो आपको आसानी से मोटा अनाज मिल सकता है। बता दें कि नवंबर से हरियाणा के 22 जिलों के गरीब परिवारों को मुफ्त में मोटा अनाज मिलेगा, जिसे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग सभी जिलों में बड़ी मात्रा में बाजरे के रूप में भेजेगा। यह राशन गरीब परिवारों को नवंबर, दिसंबर और जनवरी तक मिलेगा।
इस संबंध में सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जो लोग गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले हैं, जो कम आय वाले हैं, उन्हें नवंबर में यह अनाज प्राप्त करने के लिए विशेष स्थानों पर जाना पड़ेगा। जिसका आयोजन सरकार द्वारा किया जायेगा। यह योजना बीपीएल परिवारों के लिए अगले तीन महीने तक उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही एवाई श्रेणी के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले परिवारों को विभाग से 35 किलोग्राम में से 17 किलोग्राम अनाज मिलेगा। उन्हें भी 18 किलोग्राम गेहूं मिल सकता है। जो लोग बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं और अतिरिक्त लाभार्थी हैं, उन्हें प्रति व्यक्ति दो किलोग्राम बाजरा और दो किलोग्राम गेहूं मिलेगा।