कहा सार्वजनिक कार्यों से होता है समाज का फायदा | Karnal News
घरौंडा (सच कहूँ न्यूज)। विधायक हरविंद्र कल्याण (Harvinder Kalyan) ने लगभग 37 लाख की लागत से बनने वाले राजस्व रास्ते का शिलान्यास कर किसानों को एक सौगात दी है। रास्ते का निर्माण होने के बाद काफी किसानों को इसका लाभ होगा। विधायक कल्याण ने नगरपालिका के अधिकारियो को निर्देश दिए कि साथ लगते रास्ते का एस्टीमेट तैयार करें, ताकि उसका भी निर्माण हो सकें। वही विधायक कल्याण ने कहा कि सार्वजनिक कार्यों से समाज का भला होता है इसलिए हम सभी को समाज हित मे कार्य करना चाहिए। Karnal News
विधायक हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को घरौंडा मे पनौड़ी रोड़ पर स्थित राजस्व रास्ते का शिलान्यास करने पहुंचे थे। जहाँ पर किसानों ने उनका फूल मालाओ के साथ अभिनन्दन किया ओर रास्ते का निर्माण कराने पर उनका आभार जताया। किसानों ने कई समस्या भी विधायक कल्याण के समक्ष रखी। जिस पर विधायक ने अधिकारियो को उनकी समस्या हल करने के निर्देश दिए। विधायक कल्याण ने किसानों का कहा कि वें किसी भी कार्य को करवाने में संकोच न करें। सरकार किसानों के हितो में काफी हितकारी फैसले ले रही है ओर किसानों के उनका लाभ उठना चाहिए।
उन्होंने कहा कि खेतों के रास्ते पक्के करवाना सरकार की एक अच्छी सोच है ओर किसानों को इनका बहुत लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, सचिव प्रिन्स मेंहदीरता, पालिका अभियंता मदनमोहन गर्ग, पार्षद जवाहर राणा, सोमनाथ प्रजापत, अनुज गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि पंकज गुलाटी, जयभगवान सेन, कपिल राणा, अमित गुप्ता, रविंद्र राणा, भवर सिंह राणा, नरेंद्र प्रजापत, पवन जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। Karnal News
यह भी पढ़ें:– Free Ration Scheme: 80 करोड़ लोगों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली का ये बड़ा तोहफा