पदक विजेता बेटियों का साध-संगत ने कुछ इस तरह किया स्वागत….

Sirsa News

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। ब्लॉक कल्याण नगर (Kalyan Nagar) की साध-संगत की ओर से इंडियन ओलंपिक के स्विमिंग व रोलर स्केटिंग के एशियन पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। स्विमिंग खिलाड़ियों का शुक्रवार देर शाम व स्केटिंग खिलाड़ी का शुक्रवार दोपहर बाद स्वागत किया गया। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की 12 कक्षा की खिलाड़ी सिमरन, संजना, निशा, 10वीं कक्षा की सोनमीत व सेंट एमएसजी ग्योरियस इंटरनेशनल स्कूल की शगुन व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का नवीन वीरवार देर शाम 37वें नेशनल गेम्स मॉडर्न पेंटाथलॉन इंडियन ओलंपिक के स्विमिंग में ब्रॉन्ज पदक हासिल कर सरसा रेलवे स्टेशन पहुंचे। Sirsa News

शहर में निकाला विजयी जुलूस, बरसाए फूल

जहां पर अभिभावकों व ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत की ओर से खिलाड़ियों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। बाद में रेलवे स्टेशन से एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह मस्ताना जी धाम तक खिलाडियों का विजयी जुलूस निकाला गया। यह विजयी जुलूस रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ और अंबेडकर चौक, परशुराम चौक, शाह सतनाम जी चौक होते हुए एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह मस्ताना जी धाम में आकर समाप्त हुआ। यहां कैटीन पर खिलाड़ियों के लिए जलपान का कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान शहर में जगह-जगह खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। वहीं खेल प्रशंसकों ने मोटरसाइकिलों के काफिले और डीजे की धुन पर जमकर धमाल मचाया और जीत की खुशी मनाई। वहीं खिलाड़ी भी स्वागत से काफी अभिभूत नजर आए और कहा कि उनका इस दौरान साध-संगत, खिलाड़ियों के अभिभावकों ने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की मधुर आवाज में गाए गए शब्दों पर जमकर डांस किया। इस दौरान खिलाड़ियों व अभिभावकों ने एक स्वर में कहा कि यह सब पूज्य गुरु जी के पावन आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने इंडियन ओलंपिक खेला है और अगली बार वर्ल्ड ओलंपिक में देश की झोली में मेडल डालेंगे।

स्केटर प्रितांशी के सम्मान में भी निकाला जुलूस | Sirsa News

ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर गली नंबर 9 निवासी प्रितांशी इन्सां, जो चीन में हुई एशियन रोलर स्केटिंग इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता भारतीय जूनियर महिला टीम की सदस्य है, के स्वागत में शुक्रवार शाम को एक विजयी जुलूस निकाला गया। यह विजयी जुलूस एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह मस्ताना जी धाम से शुरू हुआ और विजेता खिलाड़ी प्रिंताशी इन्सां के आवास पर जाकर समाप्त हुआ।

इस दौरान ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत की ओर से प्रिंताशी, पिता विनोद कुमार व माता ममता इन्सां को फूलों के हार पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं डीजे पर विजयी जुलूस में शामिल महिला-पुरुषों ने जमकर धमाल मचाया। इस शानदार आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान ब्लॉक कल्याण नगर के सभी जोनों से भारी तादाद में साध-संगत व जिम्मेवार मौजूद रहे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Health News: खाली पेट भिगोए हुए छुहारे खाने से शरीर को मिलते हैं ये 4 बड़े फायदे