
World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम इंडिया अभी तक अपने सभी सात के सातों मैच जीत चुकी है। भारतीय टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को ये उम्मीद हो चली है कि इस बार का विश्व विजेता भारत ही बनेगा। वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए महिला क्रि केट टीम के नए हेड कोच के नाम का ऐलान किया है। वर्ल्ड कप के बीच अचानक से ये फैसला सबको चौंकाने वाला है।

बीसीसीआई ने अपने इस फैसले के तहत विश्व कप 2023 के बीच अमोल मजूमदार को टीम इंडिया को नया कोच नियुक्त किया है। अब मजूमदार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच रहेंगे। बता दें कि रमेश पवार ने 2022 में हेड कोच पद से इस्तीफे दे दिया था जिसके बाद से ये पद खाली पड़ा था। हालांकि कुछ समय के लिए ऋषिकेश कानितकर को दायित्व सौंपा गया था पर अब मजूमदार ही महिला क्रिकेट टीम के पूर्णकालिक कोच रहेंगे। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने यह ऐलान किया है और अमोल मजूमदार को इस पद के लिए बधाई दी है। वहीं अमोल मजूमदार ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किए जाने पर बीसीसीआई का आभार व्यक्त किया है।
इस पर मजूमदार कहते हैं, ‘‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होने पर मैं बेहद सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं सीएसी और बीसीसीआई को मुझ पर भरोसा करने और टीम इंडिया के लिए मेरे दृष्टिकोण और रोडमैप पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने और उन्हें सही तैयारी और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए तत्पर हूं। ’’
यह है अमोल मजूमदार का कैरियर | World Cup 2023
48 वर्षीय अमोल मजूमदार का भारतीय क्रिकेट में अनलकी इतिहास रहा है। वो ऐसे खिलाड़ियों में से एक हैं, जो बुरे दौर से गुजरे हैं। वे ऐसे समय में क्रिकेट खेले, जब टीम इंडिया में सचिन, राहुल द्रविड़, गांगुली, लक्ष्मण और सहवाग जैसे बल्लेबाजों का लोहा था। यही कारण है कि वे भारत की तरफ से एक भी मैच नहीं खेल सके और मौका भी नहीं मिला, वहीं घरेलू क्रिकेट की बात करें तो ये खिलाड़ी महान बल्लेबाजों में से एक हैं। 171 प्रथम श्रेणी मैचों की 260 पारियों में 30 शतक और 60 अर्धशतक। उनके नाम 11,167 रन और 113 लिस्ट ए मैचों की 106 पारियों में 3 शतक और 26 अर्धशतक के दम पर 3286 रन दर्ज हैं। फिलहाल वे विश्व कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं।