Lava Blaze 2 5G: लावा ने लाँच किया ब्लेज 2 5जी स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Lava Mobile
Lava launches Blaze 2 5G smartphone

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लावा इंटरनेशनल (Lava International) ने नया 5 जी स्मार्टफोन ब्लेज 2 आज लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 9999 रुपये है। कंपनी ने यहां कहा कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का 2.5 डी कर्व्ड स्क्रीन है। इसमें 50 एमपी का रियर और आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह फोन दो मॉडल में उपलब्ध है। Lava Mobile

इसमें एंड्रायड 13 आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसको एंड्रायड 14 में भी अपग्रेड देने का वादा किया गया है। दो वर्ष तक तिमाही सेक्युरिटी अपडेट भी मिलेगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन लावा के रिटेल नेटवर्क के साथ ही अमेजन पर भी नौ नवंबर से उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि चार जीबी रैम और चार जीबी वर्चुअल रैम एवं 64 जीबी रॉम वाले मॉडल की कीमत 9999 रुपये तथा 6 जीबी रैम और छह जीबी वर्चुअल रैम वाले मॉडल की कीमत 10999 रुपये है।

स्कूट एयरवेज पांच नवंबर से सिंगापुर-चेन्नई दैनिक हवाई सेवा फिर से शुरू करेगा

सिंगापुर एयरलाइंस की कम लागत वाली सहायक कंपनी स्कूट पांच नवंबर से सिंगापुर से चेन्नई के बीच अपनी दैनिक उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर रही है। एयरलाइन के भारत और पश्चिम एशिया के महाप्रबंधक ब्रायन टॉरे ने गुरुवार रात यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दैनिक सेवा 180 सीटों वाली सभी इकोनॉमी क्लास एयरबस ए320सीईओ के साथ संचालित की जाएगी। उडान संख्या टीआर578 सिंगापुर से उडान भरकर रात 11.50 बजे चेन्नई में उतरेगी और टीआर579 चेन्नई से 12.35 बजे प्रस्थान करेंगे और 07.20 बजे (स्थानीय समय) सिंगापुर चांगी पहुंचेंगी। Lava Mobile

उन्होंने विकास योजनाओं पर कहा कि उडान के क्षेत्र में भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है, जहां कम लागत वाली वाहक (एलसीसी) अपने व्यापारिक यात्रा, ‘दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने’ के लिए और पहली बार बाहर जाने वाले भारतीय यात्रियों के जनसांख्यिकीय को समृद्ध करना चाहती है। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस, जो 15 देशों में 66 गंतव्यों के लिए उड़ान भर रही है, जल्द ही 2024 की शुरूआत में अपने एयरबस ए320, ए321 और बोइंग 787 के बेड़े में शामिल होने के लिए एमब्रेर ई190-ई2 विमान शामिल करेगी।

यह भी पढ़ें:– सुप्रीम कोर्ट को तारीख-पे-तारीख कोर्ट न बनाए: सीजेआई