अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। रिच केयर कंपनी की ओर से मंगलवार और बुधवार को करवाचौथ (Karva Chauth) व्रत के उपलक्ष्य में महिलाओं की सुविधा के लिए निशुल्क मेहंदी का कैंप सीतो गुन्नों स्थित पंजाब मेडीकल स्टोर पर लगाया गया, जिसमें बिना किसी भेदभाव के आपसी भाईचारा बढाने के उद्देश्य से यह मेंहदी लगाई और महिलाओं को नशों के दुष्प्रभावों से जागरूक किया गया। Abohar News
इस मौके पर कंपनी के अधिकारी परविन्द्र राजा ने कहा कि अब आयुर्वेद की मदद से शरीर की सफाई कर नशों को आसानी से छोड़ा जा सकता है। लेकिन इसके लिए मरीज खुद नशा छोड़ने का इच्छुक होना चाहिए। इस मौके पर सैल्स मैनेजर रमनदीप ने उपस्थित बहनों को संबोधन में कहा कि खुशी एवं प्यार जितना बांटों उतना अधिक बढ़ता है। इसलिए हमें हर पर्व त्यौहार मिल बांटकर मनाना चाहिए। इस मौके पर सुमन, प्रिया, अमरजीत, रोशनी, रिंकू, सुनीता, सर्बजीत कौर आदि मौजूद थे। Abohar News
यह भी पढ़ें:– चोरी व नशा तस्करी समेत विभिन्न मामलों में पांच को कारावास