सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। गोवा (Goa) में आयोजित हो रहे 37वे राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने गई हरियाणा की ट्रेडिशनल नेटबॉल व फास्ट फाइव नेटबॉल महिलाओं में पुरुष वर्ग टीमों ने स्वर्ण पदक जीता जानकारी देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक कंपल इनडोर स्टेडियम पणजी गोवा में हुआ इसमें हरियाणा की ट्रेडिशनल व फास्ट फाइव महिला व पुरुष टीमों ने भाग लिया Mayank insan (West Ram Nagar), Sonipat K Player Ka Ghar पहुंचने पर नेशनल नेटबॉल डेवलपमेंट कमेटी के प्रेसिडेंट श्री हरिओम कौशिक, नेटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट
सुमन कौशिक, नेटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल विजेंद्र सिंह, वाइस प्रेसिडेंट नेटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया विकास शर्मा, हरियाणा नेटबॉल संघ सेक्रेटरी जनरल Babita Dahiya or Patasho insan, Hariom insan, Satyanarayan insan, Sanjay Malik, Martin Malik, Sandeep Sharma, Rajesh Dahiya, Anil Khatri बड़ी जोर शोर के साथ स्वागत किया or फूल मालाओं ढोल नगाड़ों के साथ सभी खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए हर कदम पर आगे बढ़ते हुए ऐसे ही अपने हरियाणा प्रदेश के नाम को रोशन करने के कामना की और बताया कि इन सभी खिलाड़ियों की कामयाबी के पीछे टीम के कोच हितेश कौशिक, आदित्य ,सुमित, प्रवीण पूनिया व सुनीता जिन्होंने दिन-रात इन खिलाड़ियों को कड़ा अभ्यास करवाया और इनको इस मुकाम के काबिल बनाया कि उन्होंने अपनी जीत का लोहा पूरे भारत में बनवाया।
यह भी पढ़ें:– जहानपुरा ग्राम प्रधान के साथ गाली-गलौच का ऑडियो वायरल