वसूल किए जा रहे 150 रुपए, मार्केट कमेटी प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। किसानों (Farmers) को हर तरफ से मार पड़ती है। कभी मौसम उन्हें खराब करता है, तो कभी मंडियों में होने वाली लूट से उन्हें मार झेलनी पड़ रही है। इस समय पर भी मंडियों मेंं किसानों को धान पर 150 रुपए क्वाटिली कट के नाम पर वसूल किए जा रहे हैं। किसान भी मंडियों में रुलने की बजाए यह राशि देने को मजबूर हो रहे हैं, क्योंकि अगर वह यह कट नहीं देते, उनका धान नहीं तोला जाता। ऐसे में किसान वर्ग परेशान है। वहीं, भाकियू राजेवाल ने इस सिलसिले में संघर्ष की चेतावनी दी है। Abohar News
सूत्रों से जानकारी देते हुए हैं कि एजेंसियों की ओर से आरओ जारी नहीं किए, जिसकी वजह से ही यह सब हो रहा है, क्योंकि जिन शैलरों को यहां अलाटमेंट हुई है, वह करीब-करीब अपना कोटा पूरा कर चुके हैं, जबकि पिछले तीन दिनों के दौरान उम्मीद से ज्यादा धान यहां पहुंचा है, जिसके चलते किसान वर्ग मजबूरीवश यह जजिया टैक्स देने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि इस बारे प्रशासन से सभी अधिकारियों को पता है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। Abohar News
बताया जाता है कि अगर कोई इस सिलसिले में आवाज उठाता है, तो उसकी दुकान से माल नहीं खरीदा जाता, जिसके चलते किसानों को सर्वाधिक मुश्किल होती है। किसान वर्ग भी जल्दी-जल्दी फसल बेचकर फ्री होना चाहता है, क्योंकि वह आगामी फसल की तैयारियों में खेतों में जुटना चाहता है। ऐसे में उसे मजबूरीवश यह टैक्स देना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के नेता सुखजिंदर सिंह राजन से जब इस बारे में बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि शैलर वाले किसानों को क्वालिटी कट के नाम पर लूट रहे हैं। मार्केट कमेटी प्रशासन इस सिलसिले में पता भी है, लेकिन वह आंखे मूंदे बैठा है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– एमएचआर स्कूल की छात्रा ‘किस में है कितना दम’ रियलिटी शो की विनर बनी