रन फॉर यूनिटी में 750 बच्चों ने किया प्रतिभाग, सरदार पटेल के जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनकर छात्र हुए लाभान्वित | Miranpur News
मीरांपुर। (सच कहूं /कोमल प्रजापति)। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल (Gyansthali Public School) में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। राष्ट्रीय एकता की शपथ लेते हुए छात्र छात्राओं ने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत बनाने में योगदान देने का संकल्प लिया। अध्यापक वर्ग द्वारा सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा बच्चों से उनके जीवन से संबंधित रोचक प्रसंग साझा किये गए। छात्रा मानसी तेजयान ने अपने भाषण के द्वारा अवगत कराया कि जिस समय देश रियासतों में विभाजित था तो किस प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए राष्ट्र का एकीकरण कराया था। Miranpur News
इस अवसर पर कक्षा 2 से 12 तक के बच्चों के लिए ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का भी आयोजन कराया गया जिसमें विद्यालय के लगभग 750 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने अपने सम्बोधन में बताया कि सरदार पटेल को उनकी निर्भयता एवं मजबूत इरादों के कारण लौह पुरुष भी कहा जाता है। उन्होंने अपनी सूझबूझ एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के बल पर रियासतों के एकीकरण जैसे असाध्य कार्य को सम्पन्न कराया तथा देश की अखंडता को कायम रखा। इस अवसर पर मीनाक्षी अरोरा, शाहिस्ता खान, हैप्पी चौहान, हरीश सैनी, नीरा तोमर, अंकित सक्सेना एवं राजकुमार आदि का विशेष योगदान रहा। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– गोकशी समेत दो मामलों में दो को कारावास की सजा