करीबी मुकाबले में सेंटर नंबर 3 की टीम को हराया | Fazilka News
- आसफवाला स्कूल के प्रिंस ने लगाए 11 जफ्फे | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। हाल ही में ब्लॉक फाजिल्का-2 के प्राइमरी स्कूल गेम्स में जहां विभिन्न खेलों में रोमांचक मुकाबले करवाए हुए, वहीं सबसे रोमांचक मुकाबला सर्कल कबड्डी में देखने को मिला। जिसमें सेंटर करणी खेड़ा की टीम ने सेंटर नंबर 3 की टीम को 20 के मुकाबले 21 अंकों से हराकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया। प्रतियोगिता में सेंटर नंबर 3 की टीम ने सेंटर करणी खेड़ा की टीम को अंतिम क्षण तक कांटेदार टक्कर दी। Fazilka News
दोनों टीमों की एक जैसी मजबूत होने के कारण जीत या हार का फैसला मैच के आखिरी मिनटों में हुआ। इस मैच में आसफवाला स्कूल के खिलाड़ी प्रिंस ने शानदार खेल दिखाया और लगातार 11 जफ्फे लगाकर विरोधी टीम को पछाड़ा।ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, सीएचटी मनोज कुमार धूड़िया, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अध्यापक लवजीत सिंह ग्रेवाल और सभी अध्यापकों ने टीम के कोच सुखदेव सिंह सैनी को इस जीत के लिए बधाई दी और जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। आसफवाला स्कूल की अध्यापिका मैडम पवनीत और मैडम पूनम ने कहा कि प्रिंस हमारे विद्यालय का प्रतिभावान खिलाड़ी है जो पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी काफी होशियार है। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– हिसार के तीन पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट