अबोहर में फाइनेंसर के घर 12 लाख की चोरी

Karnal News
सांकेतिक फोटो

कुछ समय पहले काम करने वाले नौकर ने ही चुराए जेवरात

  • पड़ोस से दीवार फांदकर घर में घुसा, पुलिस कर रही तालाश | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। अबोहर के आनंद नगरी (Anand Nagari) निवासी फाइनेंसर के घर पर ही कुछ समय पहले कार्य करने वाले नौकर ने 12 लाख रूपए के जेवरात चोरी कर फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने फाइनेंसर के बयानों पर चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में फाइनेंसर रिंकू चुघ पुत्र चिमन लाल ने बताया कि उसके दो बच्चे आंध्र प्रदेश में पढ़ते हैं। 21 अक्टूबर को उसकी पत्नी पूजा रानी उनको दिवाली की छुट्टियों के अवसर पर घर लाने के लिए ट्रेन से दिल्ली गई हुई थी। Abohar News

जब 29 अक्टूबर को वह घर आई और उसने कोई दस्तावेज निकालने के लिए अलमारी के लोकर को खोलना चाहा तो देखा कि लॉकर पहले से ही खुला था और उसमें से करीब 12 लाख के सोने व चांदी के गहने और नगदी गायब थी। जब उसने घर में लगे कैमरे चैक किए तो पता चला कि उन्हीं के पास 4 साल पहले काम करने वाले राज कुमार पुत्र मदन लाल वासी भगवानपुरा ने इस चोरी को अंजाम दिया है। जिसको उन्होंने नशे का आदि होने के कारण काम से निकाल दिया था। उसने इस बात की सूचना सिटी वन पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने राज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जल्द आरोपी को करेंगे गिरफ्तार : एसएचओ | Abohar News

थाना सिटी वन के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अनुसार उक्त चोर पड़ोस से दीवार फांदकर घर में घुसा था। वह चोर उनका पुरानी कर्मचारी था, इसलिए घर के बारे में अच्छे से जानता था। जिसका फायदा उठाकर उसने चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तालाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– बीआईटी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन