पुलिस ने विधानसभा चुनाव में दुरुपयोग होने की संभावना के चलते जब्त की राशि
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। खुइयां थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान विधानसभा चुनाव (Assambly Election 2023) में दुरुपयोग होने की सम्भावना के चलते एक पिकअप गाड़ी से 2 लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की है। पिकअप गाड़ी को भी मोटर व्हीकल एक्ट में सीज करने की कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खुइयां पुलिस थाना प्रभारी एसआई पवन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार रात्रि को एफएसटी के साथ खुइयां फांटा पर ए श्रेणी नाकाबंदी कर रखी थी। Hanumangarh News
टूल बॉक्स में रखे दो लाख रुपए मिले | Hanumangarh News
नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक पिकअप गाड़ी नम्बर आरजे 49 जीए 3829 को रूकवाकर जांच की तो पिकअप के टूल बॉक्स में दो लाख रुपए रखे हुए मिले। इन रुपयों के संबंध में पिकअप चालक मन्जूर खां (30) पुत्र माणत खां निवासी मन्दरपुरा पीएस खुइयां कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इतनी अधिक मात्रा में नकद राशि का विधानसभा चुनाव के समय आवागमन करना संदिग्ध होने व इस राशि के विधानसभा चुनाव में दुरुपयोग होने की सम्भावना के मद्देनजर एफएसटी टीम प्रभारी राजेन्द्र कुमार की ओर से दो लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त करने की कार्यवाही की गई।
पिकअप को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी एसआई पवन शर्मा, कांस्टेबल अशोक, बलवन्त, राजेन्द्र, एफएसटी प्रभारी राजेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल कुलदीप, चाणनमल व मंगलसिंह शामिल थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई स. वल्लभ भाई पटेल की जयंती