भारी तादाद में साध-संगत कर सकती है शिरकत | MSG Bhandara
बरनावा (सच कहूँ/रकम सिंह)। सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष में आगामी 5 नवंबर, दिन रविवार को प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, बरनावा, बागपत उत्तर प्रदेश में स्पेशल विशाल नामचर्चा, सत्संग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के शिरकत करने की उम्मीद जताई जा रही है। सेवादार आश्रम की साफ-सफाई और डेकोरेशन करने में जुटे हुए हैं। MSG Bhandara
उत्तर प्रदेश के 85 मेंबर जिम्मेदार महेंद्र इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के सभी ब्लॉकों में भंडारे को लेकर गजब का उत्साह बना हुआ है। सभी ब्लॉकों के जिम्मेदारों द्वारा साध-संगत के लिए भंडारे पर जाने हेतु ट्रैवल एजेंसी से बसें बुक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भंडारे के इस शुभ अवसर पर डेरा सच्चा सौदा आश्रम द्वारा किए जा रहे 159 मानवता भलाई कार्यों को भी गति प्रदान की जाएगी। MSG Bhandara
महेंद्र इन्सां ने बताया कि जिस प्रकार पी ई टी ( समूह के की पात्रता परीक्षा) की परीक्षा में विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हेल्फ डेस्क लगाए गए थे, उसी प्रकार से यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस नए कार्य की आम जनमानस एवं गण मान्य व्यक्तियों द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई। 85 मेंबर राम कुमार इन्सां ने बताया कि यह पावन भंडारा ऐतिहासिक भंडारा होगा। इस पावन भंडारे पर साध संगत के विगत वर्षों के समस्त रिकार्ड टूट जाएंगे। MSG Bhandara
यह भी पढ़ें:– National Unity Day: ‘भारत के लौह पुरुष’ की ‘छाया’ में कैसे एक सोए हुए गांव का चेहरा बदल …