नागरिक अस्पताल के बाहर खोखों में नशा मिलने की शिकायत पर नगर परिषद् ने चलाया अभियान
- नागरिक अस्पताल के बाहर से 20 के करीब खोखों को हटाया | Sirsa News
- 50 मेडिकल स्टारों के बाहर से पोस्टर व सामान जब्त
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) के सामने उठे नशे के मामलों और सीएम द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई करने के निदेर्शों के पश्चात सरसा पुलिस एक्टिव हो गई है। सोमवार को पहले जहां पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने खुद सिलिंग प्लान के तहत सिविल होस्पिटल रोड सहित अनेक स्थानों का दौरा किया। वहीं दोपहर बाद उप पुलिस अधीक्षक जगत सिंह मोर व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अत्तर सिंह के नेतृत्व में नागरिक अस्पताल के समक्ष ग्रीन बेल्ट में बने अवैध रूप से खोखों को हटाने का अभियान चलाया गया। Sirsa News
यहां पर सरेआम नशा बिकने की शिकायतें मिल रही थी। नगर परिषद ने यहां जेसीबी से 20 खोखों को हटा दिया और 50 मेडिकलों के सामने से पोस्टर व सामान जब्त कर लिया। इस दौरान डीएसपी और शहर थाना प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। नागरिक अस्पताल के समक्ष ग्रीन बेल्ट में लोगों की ओर से कब्जा कर यहां पर पक्का निर्माण किया गया है। लोगों ने शेड और खोखे बनाकर दुकाने खोल रखी है। ऐसे में सोमवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण को इन खोखों में नशा बिकने की शिकायत मिली तो उन्होंने नगर परिषद को अतिक्रमण हटाने को लेकर पत्र लिखा।
नगर परिषद ईओ अतर सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक जयवीर सहित अन्य कर्मचारी जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर शाम चार बजे नागरिक अस्पताल के समक्ष पहुंच गए और कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान डीएसपी जगत सिंह, शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। ताकि कोई भी व्यक्ति व कब्जा धारक विरोध प्रदर्शन न करे सके। नगर परिषद के अधिकारियों ने यहां पर बने खोखा मालिकों को आधे घंटे में सामान निकालने की चेतावनी दी और इसके बाद यहां पर जेसीबी से अवैध निर्माण तुड़वा दिया। नगर परिषद ने यहां पर लकड़ी, मेज, कुर्सी सहित अन्य सामान भी जब्त कर लिया। पुलिस व नगर परिषद की ओर से करीब दो घंटे तक यहां पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
नशा पीड़ितों ने सीएम को बताए थे तस्करों के नाम | Sirsa News
बीते दिवस रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल नशा पीड़ितों के साथ बातचीत की थी और उनसे नशा बेचने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे और नशा बेचने वालों के नाम भी लिखे थे। अब पुलिस की ओर से लगातार उक्त आरोपियों को काबू करने में जुटी हुई है। Sirsa News
नागरिक अस्पताल के सामने ग्रीन बेल्ट में बने अवैध रूप से खोखों में नशा बेचने संबंधित शिकायत आई थी। जिसके बाद नगर परिषद की टीम को साथ लेकर कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है। करीब 20 खोखे हटवाए गए है। अन्य स्थानों पर भी अभियान चलाया जाएगा।
– जगत सिंह मोर, डीएसपी हैड क्वार्टर, सरसा।
लोगों की ओर से अवैध रूप से यहां पर पक्का निर्माण किया गया है। जेसीबी से सभी शेड और खोखों को उखाड़ा गया है। अन्य स्थानों पर भी कब्जा व अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया जाएगा।
– अतर सिंह, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद सरसा।
यह भी पढ़ें:– विधायक का पीए बता हड़पे 2.20 लाख