पुलिस ने फिरोजपुर-कपूरथला के 2 आरोपियों को जेल भेजा | Bathinda News
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। खुद को विधायक का पीए बताकर केस रद्द कराने के लिए 2.20 लाख हड़पने वाले 2 आरोपियों को बठिंडा पुलिस (Bathinda Police) ने गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि उन्होंने और भी कई लोगों के साथ फ्रॉड किया है। थाना सिविल लाइन के प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि फिरोजपुर के गांव मल्लवाला कदीम की बलजीत कौर पत्नी गुरदीप सिंह के परिवार के सदस्यों पर थाना बालियांवाली में केस दर्ज हुआ था। बलजीत कौर ने केस को गलत करार देते हुए इसे रद्द करने के लिए पुलिस अफसरों को शिकायत दी थी। Bathinda News
इसी दौरान उन्हें फिरोजपुर का सतनाम सिंह पुत्र हरबंस सिंह गांव नया पूर्व और कपूरथला का अंग्रेज सिंह पुत्र बख्तौर सिंहगांव रानीवाला, जिला अमृतसर, हाल-ए-वासी गांव किरपाल पुरा तहसील फगवाड़ा जिला कपूरथला मिला। उन्होंने खुद को कांग्रेस विधायक (अब पूर्व) सत्कार कौर का पीए बताया। दोनों ने कहा कि उनकी बड़े अफसरों से जान-पहचान है। वह उसका केस कैंसल करा देंगे। इसके बदले में उन्होंने 2 लाख 20 हजार रुपए ले लिए। हालांकि इसके बाद न तो केस कैंसिल हुआ और न ही रुपए लौटाए। जिसके बाद बलजीत कौर ने पुलिस को शिकायत दे दी।
एएसआई जगजीत सिंह ने बताया कि बलजीत कौर की बेटी पवनप्रीत कौर निवासी कोटबख्तू पर केस दर्ज हुआ था। उस मामले में आरोपियों ने बलजीत कौर को राजीनामा का झांसा दिए थे। इसके एवज में पैसे ऐंठ लिए और राजीनामा नहीं कराया। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– अवैध शराब से भरे कंटेनर पकड़े आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल