पुलिस कर रही मामले की जांच | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। आज सुबह चोरों ने बुर्जमुहार चौक (Burj Mohar Chowk) पर एक चाय का खोखा बनाकर परिवार का पेट पालने वाले व्यक्ति के घर में घुसकर उससे हजारों रुपए की नगदी और जेवरात चुरा लिए। घटना के बाद गरीब परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। मामले की सूचना सिटी वन पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र राम गोपाल निवासी बुर्जमुहार चौक ने बताया कि वह करीब 20 साल पहले यूपी के फिरोजाबाद से यहां परिवार सहित आया और यहां एक मकान किराए पर लेकर उसके बाहर ही चाय का खोखा बनाकर परिवार पालने लगा। इन बीस वर्षों की मेहनत के दौरान उसने किसी तरह से अपनी बेटी की शादी के लिए कुछ सोना व नगदी जोड़ी थी। आज सुबह वह अपनी बेटी को कन्या स्कूल छोड़ने गया और खोखे पर अपनी पत्नी को खड़ा कर दिया। इसी दौरान अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और वहां पर रखी अलमारी से 4 ग्राम सोने के जेवरात, कुछ चांदी ओर 10 हजार की नगदी ले गए। घटना का पता उन्हें तब चला जब वह खोखे पर आया और उसकी पत्नी वापिस घर गई तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। Abohar News
घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे शीघ्र चोरों का पता लगाकर चुराया गया सामान बरामद करवाएं। इधर इस बारे में थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच एएसआई भगवान सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने मौके पर जाकर मुआयना किया है और पास मेंं लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है, शीघ्र ही चोरों का पता लगाकर परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– अरोड़ा ने डीसी सुरभि मलिक के साथ विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की